Anupama Spoiler: पाखी को धमकाएगी देविका, माही का प्लान फ्लॉप करेगी अनुपमा
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी.

स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में जल्द ही एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहे हैं. अब मेकर्स का पूरा फोकस डांस फिनाले पर है. अनुपमा में अभी तक देखने को मिला कि पराग अपनी मां से माफी मांगता है.
वहीं प्रेम भी पराग के पैरों में गिरता है. प्रेम को ये एहसास हो जाता है कि सालों से वो अपने पिता को कितना गलत समझ रहा था. दूसरी तरफ पराग भी अपने बेटे से बात करता है. पराकहता है कि वो प्रेम की तरह अच्छा बेटा बनना चाहता है. उधर डांस रानीज और अनुपमा मिलकर देविका का स्वागत करते हैं.
अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाएगी पाखी
शो में जल्द ही एक नया बवाल देखने को मिलेगा. अनुपमा और देविका मिलकर गणेश उत्सव में खूब रंग जमाएंगे. अनुपमा और देविका को मस्ती करते देख पाखी को जलन होने लग जाएगी.पाखी कसम खाती है कि वो हर हाल में अनुपमा की धज्जियां उड़ाकर रहेगी.
देविका गंभीर बीमारी का करेगी खुलासा
वहीं, प्रेम अपना बिजनेस खोलने का प्लान बनाएगा. इधर, बातों ही बातों में अनुपमा के बच्चों को देविका धमकी देगी. ऐसे में पाखी को काफी मिर्ची लगने वाली है. वहीं, अनुपमा अब फिनाले की तैयारी करेगी. जल्द ही अनुपमा को देविका बताएगी कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है और कभी भी उसकी मौत हो सकती है.
माही रचेगी नई साजिश
उसके बाद देविका और अनुपमा एक दूसरे से लिपटकर खूब रोने वाली हैं. दूसरी तरफ पाखी को माही बताएगी कि वो अनुपमा को हराने के लिए एक मास्टरप्लान बना रही है. पाखी इस बात को सुनकर काफी खुश हो जाएगी. माही और पाखी मिलकर अनुपमा और उसकी टीम के खिलाफ साजिश रचेंगी.
वहीं, इस बात की भनक अनुपमा और देविका को लग जाएगी. ऐेसे में माही का प्लान अनुपमा और देविका फेल कर देंगी.लाखों ड्रामे के बाद भी अनुपमा ही शो की विनर बनने वाली है. देविका की तबियत इसी बीच बिगड़ जाएगी. ऐसे में अनुपमा देविका की मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:-कृति सेनन की बहन की 10 फोटोज, दसवीं फोटो देखकर कहेंगे इनके आगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी भरती हैं पानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















