Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका, फूटेगा राही और ख्याति के पाप का घड़ा!
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाका होने वाला है. अनुपमा को फंसाते-फंसाते राही खुद बुरी तरह से फंसने वाली है. यहीं से शो की कहानी बदल जाएगी.

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा की कहानी इन दिनों अनुपमा और राही के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है. शो में अभी तक देखने को मिला कि मेकर्स डांस की थीम को ऐन मौके पर बदल देते हैं. इसकी वजह से अनुपमा बहुत ज्यादा घबरा जाती हैं. अनुपमा को डांस करने के लिए एक रस्सी दी जाती है.
ऐसे में वो डांस के जरिए अपने टूटे दिल का हाल लोगों से शेयर करती है. हालांकि, इस डांस के दौरान जस्सी एक गलती कर बैठती है. यहीं से शो की कहानी पलटेगी और अनुपमा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जस्सी की गलती के बाद राही जश्न मनाने वाली है.
अनुपमा करेगी राही की तारीफ
उसके बाद राही की टीम डांस करेगी. वो अपने डांस के जरिए ये दिखाने की कोशिश करेगी कि अपनी मां की वजह से उसने कितने बुरे दिन देखे हैं. इधर, राही का डांस जजों को खूब पसंद आने वाला है. अनुपमा भी राही के डांस की तारीफ करेगी, लेकिन वो अपनी मां को आंखे दिखाएगी.
जस्सी मांगेगी राही के आगे भीख
राही को जज पावर देंगे कि वो अपनी मर्जी से दो टीमों में से एक को बाहर कर सकती है. राही को जैसे ही पावर मिलेगा जस्सी हंगामा खड़ा करने वाली है. वो राही के आगे मदद की भीख मांगती दिखेगी. जस्सी हाथ-पैर जोड़ेगी, जिसे देख ख्याति और वसुंधरा उसकी क्लास लगा देंगे.
View this post on Instagram
अनुपमा बनेगी विनर
वहीं, वसुंधरा राही की खूब तारीफ करेगी और लीला को ताने करेगी. ख्याति कहेगी कि एक बार फिस से अनुपमा को उसकी औकात दिख गई. दूसरी तरफ अनुपमा को छोड़ तोषू राही पर पैसे लगाने वाला है. वो फैसला लेगा कि इस बार पैसे कमाने का मौका अपने हाथ से नहीं जाने देगा. इसी बीच अनुपमा कंपटीशन की विनर बनेगी.
Source: IOCL





















