बिग बॉस 12: क्या झूठा था अनूप-जसलीन का रिश्ता? सोशल मीडिया पर उठे सवाल
बिग बॉस 12: अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाने के बाद जसलीन का जो रूप देखने को मिला है, उससे ऐसा लग रहा है कि अनूप-जसलीन का रिश्ता पूरी तरह से झूठा था.

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. बीते वीकेंड का वार एपिसोड में ट्विस्ट लाते हुए मेकर्स ने अनूप जलोटा को घर से बाहर भेजने की बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया. मेकर्स को उम्मीद है कि अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में भेजने की वजह से आने वाले हफ्तों में घर में जबरदस्त हंगामा हो सकता है.
हालांकि मेकर्स के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अनूप-जसलीन के रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान जब कहा कि अनूप जलोटा और जसलीन से कहा है आप दोनों में से कोई एक घर में रूक सकता है तो अनूप ने बाहर जाने का फैसला किया. सलमान खान ने यह फैसला लेने के लिए दोनों को 5 मिनट का वक्त दिया था, लेकिन जसलीन ने एक बार भी नहीं कहा कि अनूप जलोटा आप रूक जाओ मैं चली जाती हूं. इसी बात को लेकर फैंस को लग रहा है कि यह रिलेशन पूरी तरह से झूठा था.
#BB12 #BiggBoss12 I dont feel sad for #Jalota G at all, as i never felt there was anything between Jas and Him, it was just a Fake drama that came to End Yesterday.#Salman completely Exposed #Jas Yesterday by trolling her for fake tears, and that she didnt say once she will go
— The Khabri (@TheKhbri) October 8, 2018
इतना ही नहीं जब अनूप जलोटा घर से बाहर जा रहे थे तो करणवीर और दीपिका काफी इमोशनल हो गए थे. करणवीर और दीपिका को रोता देख सलमान खान ने जसलीन पर निशाने साधते हुए कहा, ''अनूप जलोटा के घर से बाहर होने का दुख जसलीन से ज्यादा दीपिका और करणवीर को है.''
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को जसलीन ने दिया बड़ा झटका, कहा- मैं सिंगल हूं
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें भी यह कहा जा रहा कि ''बिग बॉस 12 में देखिए जसलीन का बदलता हुआ रूप.'' प्रोमो में जब रोमिल ने जसलीन से पूछा कि क्या तुम सिंगल हो तो उन्होंने जवाब दिया, ''हां.'' इन सब बातों को देखकर अनूप जलोटा ने दुखी होते हुए कहा है, ''जसलीन मेरे जाने का थोड़ा तो इंतजार किया होता.''
.@anupjalota ke ghar chhodne par #JasleenMatharu ke badalte roop dikhe in the #BB12 house! Catch all the drama tonight at 9 PM. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/qVhHIBshNQ
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2018
Source: IOCL























