भरी महफिल में Anupama को छोड़ आखिर Anuj क्यों भागने लगे Imlie के पीछे, बाद में आई सामत
Anuj Kapadia Video: अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के मिल रहा है. इन सबके बावजूद भी अनुज और अनुपमा की जोड़ी सबकी पसंदीदा बनी हुई है. इसी बीच अनुज की एक क्यूट वीडियो सामने आई है.

Anuj Kapadia And Imlies Cute Video: अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj) की जोड़ी इन दिनों छोटे पर्दे पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. फिर चाहे वो सीरियल अनुपमा (Anupama) में हो या सोशल मीडिया पर हर जगह इनकी जोड़ी एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाती हुई नजर आती है. ये तो हर कोई जानता है कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) अपनी अनुपमा (Anupama) से दीवानों की तरह मोहब्बत करते हैं. अब ये आलम देखने को मिल रहा है कि लोग सालों से अनुपमा (Anupama) को एक तरफा प्यार करने वाले अनुज कपाड़िया की मिसाल दे रहे है. ऐसे में अगर अपनी अनुपमा (Anupama) को छोड़ अगर अनुज किसी और हसीना के पीछे भागेंगे तो झटका लगना लाजिमी है.
आपको बता दें ठीक ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है ?दरअसल हाल ही में इमली (Imlie), गुम है किसी के प्यार में, पांड्या स्टोर और अनुपमा (Anupama) की स्टारकास्ट को एक ही छत के नीचे धमाल मचाते हुए दिखाई दिए. बता दें इन सभी टीवी सोज के कलाकार स्टार प्लस के शो रविवार विद स्टार परिवा के लिए इकट्ठा हुए. इमली और अनुपमा में इस दौरान जबरदस्त भिडंत देखने को मिली, और दोनों ने ही कसम खा ली कि वो टास्क जीत कर रहेंगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़े:- Bhojpuri song: Rani Chatterjee की बाहों में आहें भर Khesari Lal Yadav ने ली अंगड़ाई, देखें वीडियो
इस टास्क के दौरान ही अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) को देखा गया कि वो इमली के पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हर कई इसे देख हंस-हंस कर लोटपोट हो गया. खैर अनुज कपाडिया (Anuj Kapadia) बाद में अनुपमा (Anupama) को मनाते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि रविवार विद स्टार के सेट पर सई से अनुपमा (Anupama) की मुलाकात हुई. इस दौरान इन कैरेक्टर्स को प्ले करने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने जमकर मस्ती की और तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़े:- 777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















