इस एक्टर का पत्ता साफ होते ही अनुपमा में हुई दो नई एंट्री, शो में आएंगे कई महाट्विस्ट
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों काफी कुछ बदल चुका है. शो में एक के बाद एक नए टिस्ट आ रहे हैं. एक बार फिर से मेकर्स ने शो में दो नई एंट्री करवाई है.

टीआरपी लिस्ट में पिछले कुछ दिनों से अनुपमा की हालत काफी खराब नजर आ रही है. ऐसे में के मेकर्स ने फिर से शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर लाने का प्लान बना लिया है. शो में एक बार फिर से लीप आ चुका है. लीप के बाद अनुपमा की कहानी में काफी कुछ बदल चुका है.
अनुपमा अहमदाबाद छोड़ मुंबई जा चुकी है. वहीं, कोठारी और शाह हाउस में भी पहले जैसा कुछ नहीं है. इस बीच मेकर्स ने शो में दो नई एंट्री करवा दी है. जी हां, शो में आरती बिराजदार और गुरप्रीत कौर ने धमाकेदार एंट्री मारी है. बता दें, मुंबई में यही दोनों लड़कियां अनुपमा के साथ रहेंगी और उनकी मदद करेंगी.
आरती-गुरप्रीत बनेंगी अनुपमा का सहारा
आरती को इससे पहले मराठी शो सुंदरी में देखा जा चुका है. वहीं, गुरप्रीत कौर कुछ वक्त पहले शॉर्ट फिल्म भेड़िया में दिखाई दी थीं. रिपोर्ट के अनुसार आरती और गुरप्रीत का ही वो कैरेक्टर है जो मुंबई में अनुपमा का सहारा बनेगा.हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इन दोनों के किरदार को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है.
View this post on Instagram
अनुपमा नहीं भूल पाएगी अतीत
लेकिन आरती और गुरप्रीत के फैंस उन्हें अनुपमा में देख जरूर खुश होंगे. मुंबई जाने के बाद अनुपमा भी पूरी तरह से बदल चुकी है. हालांकि, अनुपमा अपने अतीत को भूल नहीं पा रही है, ऐसे में उसे अब डांस से भी डर लगने लगा है. बार-बार अनुपमा को याद आता है कि कैसे गुंड़ों में बीच सड़क उसकी बेइज्जती की थी.
राही की हेल्प करेगा पराग
वहीं, अब शो में राही को दूसरी अनुपमा बनते देखा जा रहा है. जल्द ही पराग की हेल्प से राही एक डांस एकेडमी खोल लेगी. हालांकि, अब कोठारी मेंशन में राही सिर्फ एक नौकरानी बनकर रह गई है.
ये भी पढ़ें:-TV की बहू संग फिजिकल होना चाहता था 80 साल का प्रोड्यूसर, बोला- 'मैं अपनी सगी बेटी के साथ भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























