सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप को लेकर खुलकर सामने आईं अंकिता, कहा- अब काम से प्यार है

एक समय था जब सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक साथ हुए करते थे. लेकिन शायद इनकी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, साल 2016 में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि नवम्बर 2016 में इन दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन इसके कुछ वक्त बाद ही इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं. इन खबरों सुशांत और अंकिता दोनों के फैंस का सदमा लगा, खासकर उन फैंस को अंकिता और सुशांत को सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के से इन्हें पसंद करते थे.
सोशल मीडिया में जिस वक्त इन दोनों के ब्रेकअप को लेकर खबरें छाई हुई थीं, वहीं ये दोनों सितारे अपने ब्रेकअप की बात पर चुप्पी साधे हुए थे. मगर अब दो साल बाद अंकिता इस बात को लेकर खुलकर सामने आई हैं और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने इस टूटे दिल को संभाला.
इस बारे में बात करते हुए अंकिता कहती हैं, ''किसी से अलगाव आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. आप नहीं जानते कि आपके साथ क्या हो रहा है. हालांकि, मेरा ऐसा मानना है कि ये आपको मजबूत बनाता है.'' अंकिता कहती हैं, ''आज मैं कुछ महसूस नहीं करती और चाहे जो भी चीजें थीं, उस वक्त मेरी फैमिली और मेरे दोस्त मेरे साथ थे.''
इसके साथ ही अंकिता ने ये भी कहा, ''समय के साथ मुझे अपने काम में प्यार होने लगा. हां, अंत में यही मायने रखता है कि आप अपनी ऊर्जा कहा लगाते हैं. यदि आप पूरे दिन सिर्फ प्यार पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं और केवल उसी बारे में बात करते रहते हैं, चिंता करते रहते हैं, तो उसी में सारी एनर्जी चली जाएगी.''
अंकिता बताती हैं, ''सब कुछ होने के बाद वापस मैं जब सामान्य स्थिति में आई, तो मैंने खुद से पूछा कि मैं आगे क्या करना चाहती हूं? और मैंने अपने काम को चुना.'' अंकिता कहती हैं कि अपने पार्टनर के साथ होना ही उनकी आखिरी प्राथमिकता थी, लेकिन एक बार जैसे ही मैं वो पर वापस गईं, तो वह समझ सकीं कि असल में सच्चे प्यार का मतलब सिर्फ काम है. अंकिता बताती हैं कि जब में मनिकर्णिका में एक्टिंग कर रही थीं तो वह कुछ नहीं सोचती थी बजाय अपने सीन्स के.
इसके साथ ही, उन्होंने ये भी कहा, ''आप जो महसूस करते हैं, वही प्यार है और मेरे लिए मेरा डांस और मेरी एक्टिंग मेरा प्यार है. इस मुश्किल समय ने मुझे खुद को और अधिक प्यार करना और दूसरों से ज्यादा खुद की भावनाओं की क्रद करना सिखाया.'' अंकिता अपने ब्रेकअप को अपने करियर के लिए दोषी नहीं मानती हैं.
Source: IOCL





















