Angad Hasija ने 'बिदाई' की अपनी पुरानी यादों को किया साझा, इस टीवी चैनल पर फिर शुरू हुआ ये सीरियल
Angad Hasija On Sapna Babul Ka... Bidaai Retelecast: टीवी सीरियल 'सपना बाबुल का... बिदाई’ एक बार फिर से शुरू हुआ है. इस पर शो के एक्टर अंगद हसीजा (Angad Hasaji) का रिएक्शन आया है.

Angad Hasija On Sapna Babul Ka... Bidaai Retelecast: साल 2007 में शुरू हुआ टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' (Sapna Babul Ka... Bidaai) को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये हर घर में देखा जाना वाला एक पॉपुलर टीवी सीरियल था. हालांकि 2010 में ये टीवी से ऑफ एयर हो गया था, लेकिन अब इसका प्रसारण फिर से शुरू हुआ है. इसको लेकर शो के एक्टर अंगद हसीजा (Angad Hasija) ने बात की है.
अपने पहले शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' (Sapna Babul Ka... Bidaai) के 2010 में खत्म होने के बाद टीवी पर फिर से प्रसारण शुरू होने पर टीवी अभिनेता अंगद हसीजा (Angad Hasija) ने अपनी पुरानी यादें साझा कीं हैं. वो कहते हैं, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे यह जानने के लिए कितना उत्साह है कि मेरा शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' अब फिर से आ रहा है. यह मेरा पहला शो था और मेरे लिए एक बहुत ही खास जगह रखता है. मैंने शो के दौरान बहुत कुछ सीखा है और शो की वजह से मुझे बहुत सराहना और प्यार मिला है."
क्या है इस टीवी सीरियल की कहानी
इस टीवी सीरियल की पूरी कहानी एक पिता और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है और समाज में त्वचा के रंग से संबंधित विभिन्न पूर्वाग्रहों पर केंद्रित है.
अंगद आगे कहते हैं, "मुझे अद्भुत कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मैं कुछ बेहतरीन यादें साझा करता हूं. मैं हमेशा आभारी हूं कि इस शो ने मुझे जीवन भर के लिए कुछ अद्भुत यादें दी हैं."
इस चैनल पर हुआ प्रसारित
"सपना बाबुल का... बिदाई" (Sapna Babul Ka... Bidaai) आज यानी 29 अगस्त से टीवी चैनल ‘स्टार भारत’ पर प्रसारित हुआ है, जिसे आप हर रोज शाम 4 बजे देख सकते हैं. इस शो में एक्टर अंगद हसीजा (Angad Hasija) के साथ छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) हैं.
ये भी पढ़ें-
तंगहाली में जी मोहम्मद रफी को कैसे मिला था पहला हिट गाना? कहानी है बेहद दिलचस्प
टॉप हेडलाइंस

