Monalisa Viral video: 'थप्पड़' के बाद अब Ali Asgar के साथ मोनालिसा का रोमांस! बालकनी में लगाए ठुमके, देखें वीडियो
Favvara Chowk: मोनालिसा ने अली असगर के साथ इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- साउथ सिनेमा, हम दोनों तैयार हैं...देखिए हमारा पहला रोमांटिक वीडियो...

Monalisa- Ali Aagar Romantic Video Going Viral: मोनालिसा और अली असगर अपने नए शो 'फव्वारा चौक' (Favvara Chowk) के साथ लोगों को हंसाते गुदगुदाते नजर आ रहे हैं. बीते दिन मोनालिसा _(Monalisa) और अली असगर (Ali Asgar) की एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसमें यह दोनों मजाकिया अंदाज में एक दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आए थे. उस दौरान मोनालिसा और अली असगर की इस वीडियो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. दर्शकों को मिले बेशुमार प्यार के बाद मोनालिसा और अली असगर ने सोचा क्यों ना इस बार लड़ाई झगड़े की जगह रोमांटिक वीडियो के साथ दर्शकों का दिल जीता जाए.
मोनालिसा और अली असगर का रोमांटिक वीडियो
मोनालिसा और अली असगर के साथ इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने भारती सिंह और चिंकी मिंकी भी स्टेज पर उतर आई हैं. मोनालिसा ने इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- साउथ सिनेमा, हम दोनों तैयार हैं...देखिए हमारा पहला रोमांटिक वीडियो... वैसे कहना पड़ेगा मोनालिसा और अली असगर की ये रोमांटिक केमिस्ट्री साउथ सिनेमा में खूब धूम मचाती नजर आएगी.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाया मोनालिसा का इठलाता अंदाज़
मोनालिसा रोजाना फव्वारा चौक के सेट से अपनी धमाकेदार वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों उनके लेटेस्ट शो के वीडियोस और फोटोस देखने को मिलेंगे. इस शो में मोनालिसा खूबसूरत साड़ियां पहन हुस्न का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. मोनालिसा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस का यह नया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही अली और मोनालिसा की जोड़ी को भी नंबर वन बताया जा रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























