कपिल शर्मा vs सुनील ग्रोवर: सोशल मीडिया की मांग, 'द कपिल शर्मा शो' के बदले हो 'द सुनील ग्रोवर शो'

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने साथी एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित रूप से हमला करने और उनके साथ बदतमीजी करने के वजह से खबरों में हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर का किरदार दर्शकों को खूब लुभाता है. बीते दिनों कपिल की तरफ से की गई बदतमीजी पर सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर के अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
खबरें हैं कि अपने साथ बुरे बर्ताव के बाद 'डॉ मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' का किरदार निभाने वाले एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ने का फैसला किया है, जबकि कपिल ने सुनील से माफी मांगी है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसका सुनील पर कोई असर नहीं हो रहा है.
जब शो से सुनील के बाहर होने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर सुनील के फैंस ने उनके पूर समर्थन में आते दिखे. सोशल मीडिया पर आए ट्वीट से लोगों ने कपिल को लेकर कहा कि उनके शो के सक्सेस के पीछे सुनील ग्रोवर का बहुत बड़ा हाथ है. सुनील की मेहनत को कपिल शर्मा सफलता और फेम के रूप में एंजॉय करते हैं. यदि इस शो में सुनील नहीं होते तो शो दर्शकों के बीच इतना पसंद नहीं किया जाता.
@WhoSunilGrover we watch #thekapilsharmashow only because of u and not anyone else !!! Name must change now. #ThesunilGrovershow
— Manoj Wadhwa (@manojkwadhwa) September 4, 2016
Kapil Sharma make ppl happy but Sunil Grover make ppl laugh.#KapilSharma is nothing without #SunilGrover So give Respect each other #kapil . — Narendra Panda (@Narendrapanda7) March 21, 2017
@WhoSunilGrover @KapilSharmaK9 More power to you Sunil. We see Kapil arrogance in the show all the time. It's time for The Sunil Grover Show. #KapilSharma #SunilGrover — Intekhab (@FollowIntekhab) March 21, 2017
@WhoSunilGrover u r d best comedian in india nd u r more talented and great person thn @KapilSharmaK9 .Start ur own show.#TheSunilGroverShow — Lavish sharma (@lavish_sharma) March 21, 2017
ट्विटर पर लोगों ने यह इच्छा जाहिर की कि कपिल और सुनील को अपनी भूमिकाओं की अदला-बदली कर देनी चाहिए. इसके साथ ही 'द कपिल शर्मा शो' के बजाय शो का नाम 'द सुनील ग्रोवर शो' का नाम रखना जाना चाहिए.
Source: IOCL





















