Big Boss 15 में एंट्री लेने के पहले ही Afsana Khan ने किया Back Out, तबियत बिगड़ने की वजह से छोड़ा शो
‘तितलियां वरगा’ फेम सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस 15 में एंट्री लेने के पहले ही शो छोड़ना पड़ा. दरअसल पैनिक अटैक्स आने की वजह से अफसाना ने बैकआउट करने का फैसला किया.

Afsana Khan left Big Boss 15 due to panic attacks: पंजाबी सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस सीजन 15 को एंट्री लेने से पहले ही छोड़ना पड़ा. दरअसल अफसाना की तबियत बिगड़ गई थी और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अफसाना ने तय किया कि वे बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं करेंगी. घर वापस पहुंचकर अफसान ने फैन्स के लिए मैसेज लिखा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, उनके लिए दुआ करें.
क्या था मामला –
बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के पहले सभी कंटेस्टेंट्स को 15 दिन तक एक होटल रूम में क्वैरंटीन रहना होता है. जब इन 15 दिनों में वे सेफ रहते हैं उसके बाद ही उन्हें बिग बॉस के घर में घुसने की इजाजत दी जाती है. अफसाना अपना क्वैरेंटीन पीरियड ही काट रही थी जब उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें पैनिट अटैक्स आने लगे. मेडिकल हेल्प देकर अफसाना को सेटल किया गया और अपनी हालत देखते हुए उन्होंने शो में भाग न लेने का फैसला किया.
इंस्टा पर कही दिल की बात –
तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने पंजाब में अपने घर का रुख किया और इंस्टा पर एक स्टोरी भी शेयर की जिस पर लिखा था, ‘मैं ठीक नहीं हूं, दुआ करो बीमार हूं बहुत’. इसके बाद रोने वाली ईमोजी भी बनाई थी.

बिग बॉस के मेकर्स ने कुछ समय पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स की एंट्री कंफर्म की थी अफसाना भी उन्हीं में से एक थी. अफसाना के अलावा तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा और सिंबा नागपाल भी शो में भाग लेंगे ये कुछ समय पहले कंफर्म हुआ था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























