New Project: वेब सीरीज 'पांचाली' में नजर आएंगे अभिनेता उपेन चौहान
उपेन ने बताया कि अब वे ऐसे सीन्स करते समय अब सहज महसूस करते हैं. बता दें कि पांचाली में टीवी की दुनिया के एक और मशहूर अभिनेता अमन वर्मा भी काम करते नजर आएंगे.

मुंबई: टीवी शो 'मरियम', 'दिल तो है दिल में', 'बेपनाह' और 'हम' में काम चुके अभिनेता उपेन चौहान जल्द एक नए प्रोजेक्ट के साथ नजर आ सकते हैं. उपेन चौहान का यह नया प्रोजेक्ट "पांचाली" नाम की एक वेब सीरीज है. उपेन चौहान की इस वेब सीरीज़ में कुछ हॉट सीन्स भी हैं, ये सीन्स उपेन और अभिनेत्री अनुप्रिया के बीच फिल्माए गए हैं. उपेन ने बताया कि अब वे ऐसे सीन्स करते समय अब सहज महसूस करते हैं. बता दें कि पांचाली में टीवी की दुनिया के एक और मशहूर अभिनेता अमन वर्मा भी काम करते नजर आएंगे.
उपेन चौहान ने बताया, ''हॉट सीन्स दरअसल कहानी का हिस्सा हैं और जरूरत भी हैं. इन सीन्स को करते हुए सहज था क्योंकि इससे कैरेक्टर के दिमाग में क्या चल रहा है. ये कैरेक्टर को आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. मेरे अंदर जो भी झिझक थी वो मेरी को एक्टर अनुप्रिया ने दूर कर दी, वे बेहद अच्छी अदाकार हैं.'' अपने निजी जीवन के बारे में उपेन चौहान ने बताया कि वे क्रिएटिवीट और आर्ट लवर हैं. इसके साथ ही उन्हें कहानी लिखना, उर्दू लिखना और एंकरिंग करना पसंद है. उपेन चौहान से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी लिस्ट बहुत लंबी है. अपनी इंस्पीरेशन को लेकर उन्होंने कि मैं हर उस व्यक्ति से प्रभावित होता हूं जो जीवन में आगे बढ़ रहा है. मैं अपने आस पास मौजूद सभी लोगों से प्रेरणा लेता हूं.Watch another of Ullu's indulging web series starring Samridh Bawa as Jinu, Upen Chauhan as Balli, and Rohan Pratap Singh as Nandu in Panchali releasing on 24th of May #ulluoriginal #ulludownloadappstore #ULLUPresents #ullumovieapp #Ulluapp pic.twitter.com/W2ZPFYjhrh
— ULLU (@ULLUapp) May 19, 2019
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















