Ali Baba: वही बाल...वही रौब! 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में Sheezan Khan को रिप्लेस करेंगे अभिषेक निगम, सामने आया जबरदस्त लुक
Sheezan Khan Replacement: टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' को शीजान खान का रिप्लेसमेंट मिल गया है. जल्द ही शो में नजर आएगा नया कलाकार.

Ali Baba Sheezan Khan Replacement: सोनी सब पर टेलीकास्ट होने वाले शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शो के मेकर्स को शीजान खान का रिप्लेसमेंट मिल गया है. शीज़ान को टीवी एक्टर अभिषेक निगम रिप्लेस करने वाले हैं. शो के सेट पर लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से ही मेकर्स शीजान का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने लगे थे. अब जाकर उन्हें एक एक्टर बतौर शीजान का रिप्लेसमेंट पसंद आया है. लोगों को लग रहा था कि शो के लीड एक्टर्स के गायब हो जाने के बाद शायद शो बंद हो जाए. लेकिन मेकर्स ने यह साफ कर दिया था कि किसी भी हालत में यह शो बंद नहीं होगा.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























