Abhinav Shukla और रुबीना दिलैक बनने वाले हैं पेरेंट्स, जल्द फादरहुड फेज शुरू होने पर एक्टर बोले- 'रातों की नींद उड़वाने के लिए हूं तैयार'
Abhinav Shukla: अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे पिता बनने के लिए मेंटली तैयार हैं.

Abhinav Shukla On Father To Be: पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में कपल यूएस में अपने बेबीमून से लौटे हैं. हालंकि इस जोड़ी के फैंस और नेटिज़न्स ने कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे लेकिन कपल ने इन अटकलों का खंडन किया था. हाल ही में उन्होंने अपने बेबीमून से रूबीना के बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर कर अनाउंस किया कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक जल्द पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में, अभिनव शुक्ला ने इस पर बात की कि वे पिता बनने के लिए कितने तैयार हैं.
'मैं रातों की नींद हराम करने का इंतज़ार कर रहा हूं'
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला ने जल्द पिता बनने के नए फेज के शुरू होने के बारे में बात करते हुए कहा कि वह रातों की नींद हराम करने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं पहले से ही इसके लिए मेंटली तैयार था. यह एक मजेदार जर्नी है और मैं रातों की नींद हराम करने का इंतजार कर रहा हूं. मैंने अपने भतीजे और भतीजी की जर्नी को फॉलो किया है क्योंकि मेरे भाई के दो बच्चे हैं. मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है और मैंने सोचा कि मेरे पास अपना भी होना चाहिए, यह आपके और आपके भावी जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है.”
View this post on Instagram
अभिनव शुक्ला ने कहा वे हैंड्स ऑन डैड बनेंगे
इसके अलावा, अभिनव ने यह भी कहा कि वह एक व्यावहारिक पिता बनेंगे क्योंकि वह एक व्यावहारिक पति हैं. वह और रुबीना दिलैक बराबर के पार्टनर हैं. उन्होंने आगे कहा, "कई बार मैं खाना बनात हूं और बर्तन मांजता हूं, खासकर तब जब मदद नहीं मिलती. हमारे बीच काम में समानता की बात है. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि उसने मुझसे कुछ करने के लिए कहा हो और मैंने नहीं किया हो. हम हर काम का 50-50 हिस्सा अपने आप कर लेते हैं.''
होने वाले बेबी को ट्रोल करने वालों पर फूटा अभिनव का गुस्सा
बिग बॉस 15 फेम अभिनव ने उनके होने वाले बेबी को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया, “किसी बच्चे को ट्रोल करना वास्तव में किसी को बुरा लगेगा. मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है, लेकिन ऐसा करने वाला कोई पागल होगा. नेगेटिव कमेंट्स आना तो लाइफ होगी हमारी. अगर मैं कुछ अच्छा भी करूंगा तो भी लोगों को कुछ न कुछ निगेटिव ही लगेगा. इंसान ने किसी को नहीं छोड़ा है.”
अभिनव शुक्ला वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनव आखिरी बार पत्नी रुबीना के साथ बिग बॉस 15 में ही नजर आए थे. तब से वे टेलीविजन से दूर हैं. लेकिन पहाड़ों पर चढ़ने के अपने जुनून के कारण वह ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin Hospitalised: बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























