पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की डेब्यू फिल्म 'कोबरा' का टीजर यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
अपनी स्विंग गेंदबाजी से क्रिकेट के मौदान पर सनसनी फैलाने वाले इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अब फिल्मों में भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. अपनी स्विंग गेंदबाजी से क्रिकेट के मौदान पर सनसनी फैलाने वाले इरफान तमिल फिल्म कोबरा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. शुक्रवार को इरफान की पहली फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
इरफान ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थी. इस फिल्म को अजय गनामुत्थु डायरेक्ट कर रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह फिल्मी पर्दे पर जलवा दिखाते नज़र आएंगे. कोबरा फिल्म में इरफान तुर्की के एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में इरफान मुख्य किरदार के पीछे पड़े दिखेंगे. यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है.
Cobra teaser is out guys. Have a look https://t.co/Z2wJkGeUWh #cobra #debut pic.twitter.com/DXVnsDnnlW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 9, 2021
बता दें कि इरफान ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हाल ही में वह लंका प्रीमियर लीग में खेलते दिखे थे, जहां उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल वह एक सक्रिय क्रिकेट कॉमेंटेटर हैं.
2003 में भारत के लिए किया था डेब्यू
गौरतलब है कि इरफान ने भारत के लिए 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 29 टेस्ट मैचों में उनके नाम 100 विकेट और 1,105 रन हैं. टेस्ट में उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक हैं. इसके अलावा टेस्ट की एक पारी में उन्होंने सात बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं 120 वनडे मैचों में उनके नाम 173 विकेट और 1544 रन हैं. साथ ही 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 172 रन और 28 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है मुंबई इंडियंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























