Kimi Katkar: ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से मशहूर हुई थीं किमी काटकर, जानिए बॉलीवुड छोड़ अब कहां रहती हैं एक्ट्रेस!
Kimi Katkar Life Journey: ख़बरों की मानें तो किमी ने महज 20 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे.

Kimi Katkar Life Interesting Facts: बात आज बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिनका 90 के दशक में जलवा हुआ करता था. वैसे तो, 90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेली थी लेकिन जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं उनकी पारी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी भले ही नहीं हो लेकिन यादगार ज़रूर थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में टार्जन गर्ल के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस किमी काटकर की, जिनका नाम 90 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार होता है.
ख़बरों की मानें तो किमी ने महज 20 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में अपने कदम रख दिए थे. किमी की पहली फिल्म का नाम था ‘पत्थर दिल’ इस फिल्म में किमी ने छोटा सा रोल प्ले क्या था. किमी इसके बाद भी कई अन्य फिल्मों में नज़र आई थीं.

हालांकि, किमी को सही मायनों में बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ़ टार्जन’ से मिली थी. इस फिल्म में किमी काटकर के ऊपर काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए थे जिसके चलते एक्ट्रेस को रातों रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद किमी काटकर को लोग टार्जन गर्ल के नाम से पहचानने लगे थे. हालांकि, सिर्फ यही फिल्म नहीं बल्कि एक और सॉन्ग के चलते भी किमी काटकर को ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. यह फिल्म ‘हम’ का सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा’ था जिसे किमी और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. यह सॉन्ग आज तक लोगों के बीच चर्चित है.

किमी काटकर को फिल्मों में वो शोहरत मिल रही थी जो वे डिजर्व करती थीं. हालांकि, अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी और पीक पर जाते करियर के बीच ही किमी ने साल 1992 को फिल्मी दुनिया को अलविदा कह बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी. ख़बरों की मानें तो शादी के बाद किमी अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गईं थीं और कुछ साल विदेश में रहने के बाद वे वापस इंडिया आ गईं और अब वे गोवा में रहती हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























