Retro Box Office Collection Day 2: साउथ की 'रेट्रो' हिट होने से इंच भर दूर, सूर्या की फिल्म ने 2 दिन में कैसे किया ये कारनामा? यहां समझिए
Retro Box Office Collection Day 2: रेट्रो को न तो हिंदी में बहुत ज्यादा शो मिले और न ही हिंदी से कुछ खास कमाई हुई. इसके बावजूद फिल्म ने 2 दिन में ही अपना बजट निकालने की तैयारी कर ली है.

Retro Box Office Collection Day 2: साउथ स्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो 1 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की टक्कर दो बड़ी फिल्मों, बॉलीवुड की रेड 2 और तेलुगु की हिट द थर्ड केस से भी हुई. उसके बावजूद फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आई.
रेट्रो की रिलीज के आज दो दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म को हिंदी में ज्यादा शो नहीं मिले हैं. ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग लेने के बावजूद फिल्म की हिंदी से कमाई सिर्फ 50 लाख हुई. इसके बावजूद रेट्रो का कमाल कम नहीं हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि गुड बैड अग्ली और विदामुयार्ची के बाद 2025 में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली तमिल फिल्म बनने के बाद रेट्रो ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, रेट्रो ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो वहीं दूसरे दिन 10:20 बजे तक फिल्म की कमाई 7.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
रेट्रो का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
रेट्रो का बजट 60 करोड़ रुपये है और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन वर्ल्डवाइड 32.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये 39.75 करोड़ रुपये हो जाएगा. अब अगर बजट और कमाई के बीच का प्रतिशत निकालें तो ये 65 प्रतिशत पहुंचता है. यानी फिल्म इस वीकेंड तक अपना पूरा बजट निकाल सकती है.
रेट्रो के बारे में
फिल्म का डायरेक्शन जिगरथंडा जैसी फिल्म बनाने वाले साउथ डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने किया है. तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई इस फिल्म में सूर्या का साथ देने के लिए एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के अलावा जयराम, नासर और प्रकाश राज जैसे दिग्गज एक्टर भी आए हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे गैंगस्टर पर बेस्ड है जो अपनी वाइफ से प्रॉमिस करने के बाद मारपीट से दूर होना चाहता है. हालांकि, उसकी किस्मत उसे कहीं और ले जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























