Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: 'गुड बैड अग्ली' दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर खा गई 'जाट' से मात, कलेक्शन में भारी गिरावट!
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: अजित कुमार की गुड बैड अग्ली ने पहले दिन जिस तरह से जाट को पछाड़ा था, दूसरे दिन उसी तेजी से जाट से इस मामले में मात खाती दिखी है

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: सनी देओल की जाट के साथ अजित कुमार की तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी 10 अप्रैल को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. आदिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भी जाट की तरह ही सिनेमाहॉल में गर्दा उड़ाया.
हालांकि, पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करने के बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन अचानक से घट गया. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की और टोटल कितने नोट बटोर चुकी है.
गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुड बैड अग्ली ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई रात 10:25 बजे तक 13.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. फाइनल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
जाट के मुकाबले ज्यादा तेजी से गिरी तमिल फिल्म की कमाई
जाट और गुड बैड अग्ली दोनों को एक ही दिन रिलीज किया गया और दोनों का प्रोडक्शन हाउस भी एक ही है. मैथ्री मूवी मेकर्स की पेशकश दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई की तुलना करें तो तमिल फिल्म ने जाट से करीब 3 गुना ज्यादा कमाई की. हालांकि, दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की कमाई घटी लेकिन जाट की कमाई में जहां सिर्फ डेढ़ करोड़ की कमी आई, तो वहीं गुड बैड अग्ली की कमाई में करीब 16 करोड़ की कमी आई है.
हालांकि, आज दोनों ही फिल्मों की कमाई में कमी की वजह ये रही कि आज छुट्टियां नहीं थीं. दोनों में ही असली जंग अब आने वाले 3 दिनों में होगी क्योंकि दोनों ही फिल्मों को तीन दिन की छुट्टियों का फायदा मिलने वाला है.
गुड बैड अग्ली के बारे में
हाई ऑक्टेन एक्शन वाली इस साउथ फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं. तृषा कृष्णन और जैकी श्रॉफ के अलावा टीनू आनंद, प्रिया प्रकाश वारियर, सुनील और सयाजी शिंदे भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं. बता दें कि फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















