'पावरस्टार' भाई Pawan Kalyan के बर्थडे पर Chiranjeevi ने शेयर की जवानी के दिनों की यादगार तस्वीर
Pawan Kalyan Birthday: भाई का जन्मदिन हो और चिरंंजीवी उसे खास ना बनाएं, ये कैसे हो सकता है. उन्होंने एक यादगार तस्वीर शेयर कर पवन कल्याण को एक प्यारा बर्थडे नोट भी लिखा है.

Chiranjeevi Post On Pawan Kalyan Birthday: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके मेगास्टार भाई चिरजींवी (Chiranjeevi) ने यादों के पिटारे से एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें विश किया है. तस्वीर में दोनों काफी यंग लग रहे हैं और स्टाइलिश भी. इस खास मौके पर चिरंजीवी ने भाई के लिए एक प्यारा बर्थडे नोट भी लिखा है.
चिरंजीवी ने तेलुगू में पवन कल्याण के लिए पोस्ट लिखा है. चिरंजीवी के मुताबिक, पवन कल्याण की उम्मीद और चाहत हमेशा जनहित रही हैं. वह जिस भी सिद्धांत में यकीन रखते हैं, उसके लिए उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से उसके लिए मेहनत की है. इन लाइनों के साथ चिरंजीवी ने विश करते हुए कहा है, ‘’हैप्पी बर्थडे कल्याण बाबू. आपके सभी सपने सच हों.’’
తన ఆశ,ఆశయం ఎల్లప్పుడూ జనహితమే. తాను నమ్మిన సిద్ధాంతం కోసం ఎప్పుడూ నిజాయితీతో, చిత్తశుద్ధితో శ్రమించే
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 2, 2022
పవన్ కళ్యాణ్ ఆశయాలన్నీ నెరవేరాలని కోరుకుంటూ, ఆశీర్వదిస్తూ, కళ్యాణ్ బాబుకి పుట్టినరోజు 💐శుభాకాంక్షలు తెలియచేస్తున్నాను.❤️
Happy Birthday @PawanKalyan ! pic.twitter.com/NiQsUPdF4J
फिर से रिलीज की गई फिल्न्म 'जलसा'
आपको बता दें कि पवन कल्याण का 50वां जन्मदिन फैंस के बीच एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई ‘पावरस्टार’ की चर्चा कर रहा है. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए सुपरस्टार की फिल्म ‘जलसा’ को फिर से रिलीज किया गया है. इसको लेकर फैंस में दोगुना उत्साह देखने को मिला है. पवन कल्याण की यह फिल्म 2008 में आई थी. कहा जा रहा है कि री-रिलीज से हुई कमाई को जनसेवा में लगाया जाएगा.
जबरदस्त एक्शन से भरपूर है अगली फिल्म
पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कृष की डायरेक्शनल फिल्म ‘Hari Hara Veera Mallu’ में नजर आएंगे. बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने ‘पावर ग्लांस’ टाइटल से एक वीडियो जारी किया है और इसमें पवन कल्याण को एक योद्धा के तौर पर दिखाया गया है. पावर पैक्ड एक्शन और म्यूजिक के साथ फैंस के लिए ये एक परफेक्ट ट्रीट है. फिल्म में निधि अग्रवाल और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं. अगले साल इसे रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जब 'रंगून' की शूटिंग के दौरान बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस!
यह भी पढ़ें: Cuttputalli: अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- 'कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























