Tadap Song Tu Mera Ho Gaya Hai: Tadap का नया गाना Tu Mera Ho Gaya Hai रिलीज, Ahan Shetty और Tara Sutaria दिखा जबरदस्त रोमांस
Tadap New Song: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प (Tadap) का नया गाना तू मेरा हो गया है (Tu Mera Ho Gaya Hai) रिलीज हो चुका है. गाने में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Tadap New Song Tu Mera Ho Gaya Hai Video: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) तड़प (Tadap) से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है. इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आने वाली हैं. फिल्म अब पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच तड़प का एक और गाना 'तू मेरा हो गया है' (Tu Mera Ho Gaya Hai) रिलीज हो चुका है. इस गाने में तारा सुतारिया और अहान शेट्टी एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म तड़प के गाने 'तू मेरा हो गया है' में तारा सुतारिया और अहान शेट्टी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस सॉन्ग में दोनों खुले आम रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज की जादू से सजाया है. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया का ये सॉन्ग 2 मिनट 28 सेकेंड का है. गाने में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.
गाने के अंत में फ्लैशबैक स्टोरी भी देखने को मिल रही है. तड़प फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्शन और रोमांस से भरपूर है तड़प का ट्रेलर. अहान शेट्टी फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड की भूमिका में तारा सुतारिया नजर आ रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में एक ऐसे आशिक की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो दिलजला है और तारा उनसे दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























