Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कभी प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ने की उड़ी थी अफवाह, अब मिसेज सोढ़ी ने की सेट पर धमाकेदार वापसी
मिसेज सोढ़ी (Mrs. Sodhi) पिछले साढ़े तीन महीने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से गायब थीं जिसकी वजह से उनके शो छोड़ने तक की अफवाहें उड़ने लगी थीं.

Jennifer Mistry Bansiwala returns in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मिसेज सोढ़ी (Mrs. Sodhi) को उनके फैन्स खूब मिस कर थे. अब उनके फैन्स के लिए खुश खबरी है क्योंकि मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला (Jennifer Mistry Bansiwala) अब शो में वापस आ गई हैं. जेनिफर ने 18 जुलाई को शो में वापसी कर ली है. वह पिछले साढ़े तीन महीने से शो से गायब थीं जिसकी वजह से उनके शो छोड़ने तक की अफवाहें उड़ने लगी थीं. कहा जाने लगा था कि जेनिफ़र प्रेग्नेंट हैं इसलिए वह शो की शूटिंग में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
View this post on Instagram
जेनिफ़र ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए बताया था कि ऐसी कोई बात नहीं है. उनकी तबियत कुछ ठिक नहीं चल रही थी जिसकी वजह से वह शो में हिस्सा नहीं ले पा रही थीं. जेनिफ़र की तबियत अब पहले से बेहतर है और वह सेट पर पहुंच चुकी हैं. सेट पर वापसी करके जेनिफर काफी खुश हैं. उन्होंने एक सेल्फी शेयर की जिसमें वह सोनालिका जोशी, अंबिका राजनकर और मंदार चांदवडकर के साथ नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में जेनिफर ने शो में वापसी को लेकर कहा, सबसे दोबारा मिलने में बहुत मज़ा आया.
View this post on Instagram
सभी ने मेरा स्वागत किया क्योंकि मैं तकरीबन साढ़े तीन महीने बाद सेट पर पहुंची थी. सभी मुझसे तबियत का हाल पूछते रहे और मेरे पैर के दर्द को लेकर बहुत चिंतित थे. मेरे ऑनस्क्रीन हसबैंड बल्लू जी बलविंदर भी मुझे वापस देखकर बहुत खुश थे. सबसे ज्यादा मजा मेरे तीन बेस्ट फ़्रेंड्स (सोनालिका, मंदार और अंबिका) से मिलकर आया. दिलीप जोशी सर मुझे वापस देखकर चौंक गए क्योंकि इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं साढ़े तीन महीने बाद सेट पर वापस आई हूं. जेनिफर ने कहा कि जब वह शूटिंग पर नहीं आ रहीं थीं तो उन्होंने घर पर बैठकर खूब टीवी देखी, इतनी टीवी तो उन्होने पिछले 15 सालों में नहीं देखी थी. वो टाइम भी उन्होंने खूब एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























