जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुकीं दिशा वकानी?
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत से ही इससे जुड़ी रहीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में यह सीरियल छोड़ दिया था.

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस सीरियल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. एक ओर जहां इस टीवी सीरियल ने दर्शकों का ज़बरदस्त मनोरंजन किया है वहीं कई स्टार्स इस चर्चित टीवी सीरियल को छोड़ भी चुके हैं. इसी क्रम में आज हम एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) की बात करेंगे जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि टीवी सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी रहीं दिशा ने साल 2017 में यह सीरियल छोड़ दिया था. साल 2017 के बाद से आज तक दिशा ने सीरियल में वापसी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स द्वारा कई बार यह प्रयास किया गया कि दिशा सीरियल में वापसी कर लें लेकिन बात कुछ जमी नहीं.

ख़बरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स ने तो थक हारकर यहां तक कह दिया था कि यदि दिशा सीरियल में वापसी नहीं करती हैं तो नई दया बेन के साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आगे बढ़ेगा. बहरहाल, इन सब ख़बरों के बीच आज हम आपको दिशा वकानी की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए के आसपास चार्ज करती थीं. बताया जाता है कि दिशा की नेटवर्थ 37 करोड़ रूपए के आस-पास है. दिशा की नेटवर्थ में फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ ही विज्ञापनों से होने वाली आय को भी शामिल किया गया है. बहरहाल, अब यह देखना मजेदार होगा कि दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करती हैं या सीरियल में नई दया बेन देखने को मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























