एक्सप्लोरर
Taapsee Pannu अपनी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ को लेकर पसीना बहाती हुई आईं नज़र, शेयर की फोटो
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह नेट पर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं. तापसी पन्नू फिल्म 'शाबाश मिठू' में क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाएंगी.

बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिठू’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं. तापसी पन्नू अब क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म फिल्म टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित बायोपिक है.

तापसी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी की फोटो में रात में नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘वन वीक डाउन’ तापसी ने दोनों हाथों में दस्ताने पहने हुए और सफेद टी-शर्ट कैरी किया हुआ है. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस एक ऑफ साइड शॉट की प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं और कैप्शन में लिखा, ‘7 दिन डाउन, 7 टू गो. कार्य प्रगति पर है.’View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





























