शादी के 22 साल बाद सुजैन खान की बहन फराह खान ने पति डीजे अकील से लिया तलाक
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह खान अली का शादी के 22 साल बाद तलाक हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उनके पति डीजे अकील हैं.

बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की बेटी और मॉडल-ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली ने अपने पति डीजे अकील से तलाक ले लिया है. अकील और फराह खान अली 22 साल से साथ रह रहे थे. इनका एक बेटा अजान और एक बेटी फिजा हैं. बता दें कि फरहा अली खान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन भी हैं.
फराह खान अली ने पति डीजे अकील से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि दोनों पिछले नौ साल से अलग ही रह रहे थे, लेकिन आधिकारिक तौर पर अब तलाक हुआ है. इस पोस्ट के साथ फराह ने अकील के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों मुस्कर रहे हैं और दोनों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.
यहां देखिए फराह खान अली का इंस्टाग्राम पोस्ट-
'हैप्पीली सेपरेटेड' हुएView this post on Instagram
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फराह खान अली ने लिखा,"कभी-कभी दो लोग अलग होकर आगे बढ़ते हैं. कभी-कभी वो एक-दूसरे से आगे निकल जाते हैं. नौ साल पहले मेरे पति अकील के साथ मेरे संबंध बदल गये थे. हम एक कपल की बजाय सिर्फ एक दोस्त रह गये थे और जिस स्थिति में हम हैं, उसके लिए 'हैप्पीली सेपरेटेड' का इस्तेमाल करना सही होगा."
यहां देखिए फराह खान अली बच्चों के साथ-
रहेंगे अच्छे दोस्तView this post on Instagram
फराह ने आगे लिखा,"हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे और अपने बच्चों अजान और फिजा के लिए माता-पिता रहेंगे, बस हम कपल नहीं रहेंगे. यह फैसला दो बड़े लोगों द्वारा आपसी सहमति से लिया गया है और इसमें कोई तीसरा शामिल नहीं है. इसे अब सार्वजनिक रूप से घोषित करने के पीछे यही वजह है कि जो लोग हम दोनों को जानते हैं, वो इस स्थिति को सम्मान के साथ स्वीकार करें और हम दोनों को बधाई दें, क्योंकि हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है और हम एक-दूसरे के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे."
ये भी पढ़ें-
Jaspreet Bumrah ने पत्नी संजना संग किया बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस, देखें ये अनसीन वीडियो
Vani Kapoor ने फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के लिए की बॉडी पर कड़ी मेहनत, कहा- ये आसान नहीं था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























