Superhit Filmy Scene: जब करोड़पति होकर भी सड़क पर बैठकर तेल बेचने लगे थे Ajay Devgan, इस जिगरी दोस्त ने दिया था साथ
Bollywood: अजय देवगन तेल की दो चार बोतल लेकर सडक पर बैठ जाते हैं. वो भी अपने पिता को परेशान करने के लिए क्योंकि उनके पिता उन्हें पैसे देने से इंकार कर देते हैं. वहीं इसमें उनका साथ देते हैं उनके जिगरी दोस्त आमिर खान.

फिल्में भले ही हिट हो या न हो लेकिन हर फिल्म में कोई न कोई एक सीन ऐसा बन जाता है जो लाखों में एक हो और जिसे बार बार देखने पर भी मन ना भरे. आज एक ऐसे ही मज़ेदार सीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जो फिल्म इश्क(Ishq) का है जो 1997 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के एक सीन में अजय देवगन(Ajay Devgan) सड़क पर बैठकर तेल बेचने लगते हैं जबकि वो खुद करोड़पति होते हैं और फिर होती है ढेर सारी मस्ती.
अजय देवगन ने बेचा तेल, दोस्त ने की मदद
इस सीन में अजय देवगन तेल की दो चार बोतल लेकर सड़क पर बैठ जाते हैं. वो भी अपने पिता को परेशान करने के लिए क्योंकि उनके पिता उन्हें पैसे देने से इंकार कर देते हैं. वहीं इसमें उनका साथ देते हैं उनके जिगरी दोस्त आमिर खान. आमिर खान लग जाते हैं ग्राहकों को जमा करने में. लेकिन तभी आ जाते हैं अजय देवगन के पिता और फिर सड़क पर ही हो जाता है खूब तमाशा. देखिए ये वीडियो.
फिल्म में दिखे थे काजोल और अजय
ये वो दौर था जब काजोल और अजय एक दूसरे के प्यार में पागल थे और इसी दौरान वो एक साथ कई फिल्मों में नज़र आ रहे थे. इश्क में भी अजय और काजोल की जोड़ी थी जो दर्शकों को खूब पसंद आई. वहीं इस फिल्म की रिलीज़ के 2 साल बाद दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए थे. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी जो दर्शकों को खूब भाई. उस साल ये फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में जहां काजोल और अजय की जोड़ी थी तो वहीं आमिर खान और जूही की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Dharmendra के साथ Hema Malini को वक्त नहीं बिताने देना चाहते थे उनके पिता, ऐसे रखते थे दूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























