Superhit Filmy scene: जब नाना पाटेकर की आवाज़ में बोला गूंगा लकी, डरकर ऐसे भागे थे सिंघम
Bollywood: हर परेशानी और मुसीबत का डटकर मुकाबला करने वाले सिंघम यानि कि अजय देवगन एक बार डरकर ऐसे भागे थे कि उन्हें देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था.

अजय देवगन(Ajay Devgan) बॉलीवुड के सिंघम हैं जो हर परेशानी और मुसीबत का डटकर मुकाबला करते हैं लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ कि सिंघम यानि अजय देवगन भाग खड़े हुए थे और उन्हें देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था. हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म गोलमाल अगेन(Golmaal Again) की. जिसमें अजय भले ही बडे़ बड़े गुंडों से दो दो हाथ करते नज़र आते हैं लेकिन भूतों से बहुत डरते हैं
जब बोल पड़ा गूंगा लकी
गोलमाल अगेन में 5 कैरेक्टर है जिनमें से एक है लकी जो बोल नहीं सकता है. लेकिन फिल्म के एक सीन में लकी नाना पाटेकर की आवाज़ में बोलने लगता है जिसे देख सभी डर जाते हैं लेकिन अजय देवगन को लगता है कि ये सब उन्हें उल्लू बनाने के लिए कहा जा रहा है. तो वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहुंच जाते हैं लकी यानि तुषार कपूर के पास. लेकिन जब थोड़ी ही देर बाद नाना पाटेकर की आवाज़ में गूंगा लकी बोलता है तो उसे देख अजय देवगन की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. सीन बहुत ही मज़ेदार है अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इस सीन को बिल्कुल भी मिस न करें.
हॉरर कॉमेडी थी फिल्म
गोलमाल अगेन 2017 में रिलीज़ हुई थी जिसका निर्देशन किया था रोहित शेट्टी ने. ये एक हॉरर कॉमेडी थी जिसे काफी पसंद किया गया था. हर उम्र के लोगों को ये फिल्म खूब भाई थी. ये गोलमाल फ्रेचाइज़ी की चौथी फिल्म है. इससे पहले गोलमाल, गोलमाव रिटर्न, गोलमाल 3 रिलीज़ हुई थीं जो भी काफी पसंद की गईं. अजय देवगन सभी चारों पार्ट में नज़र आए थे. इसके अलावा लकी ही थे जो चारों फिल्मों में दिखे हैं. गूंगे लकी का किरकार तुषार कपूर ने निभाया है और वाकई फैंस इस सीरीज़ में उनकी एक्टिंग को देख काफी खुश नज़र आए थे.
ये भी पढ़ेंः इस साल बॉलीवुड में ये हसीनाएं करने जा रही हैं डेब्यू, लंबी है लिस्टSource: IOCL


























