मलयालम थ्रिलर फिल्म के रीमेक 'Joseph' में Sunny Deol दिखाएंगे अपना दम, सन्नी पाजी की फिर गूंजेगी दहाड़
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं. सन्नी देओल मलायल थ्रिलर फिल्म के रीमेक जोसेफ में नजर आने वाले हैं.

Sunny Deol in Joseph: बॉलीवुड सुपरस्टार सन्नी देओल (Sunny Deol) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन जल्दी ही वह धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. सन्नी देओल अपनी एक्टिंग और एक्शन से एक बार फिर से धमाकेदार फिल्म दर्शकों को देने वाले हैं. मनोवैज्ञानिक मलयालम थ्रिलर फिल्म की रीमेक 'चुप' बन रही है. सन्नी देओल इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सन्नी देओल ने चुप की शूटिंग हाल-फिलहाल में ही खत्म की है.
एक्टर सन्नी देओल एक और फिल्म का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं. जल्द ही सन्नी देओल के फैंस को धमाकेदार सप्राइज मिलने वाले हैं. 2018 में रिलीज हुई मलयालम क्राइम थ्रिलर का भी रीमेक बन रहा है. क्राइम थ्रिलर फिल्म का नाम जोसेफ फाइनल किया गया है. फिल्म का निर्देशन एम पद्मकुमार करेंगे. एम पद्मकुमार ने ही मलयालम फिल्म का भी निर्देशन किया था. जोसेफ को प्रोड्यूस निर्माण कमल मुकुट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल इसी के साथ कुछ और दमदार कंटेंट वाली फिल्में देख रहे हैं जिनसे वह बॉलीवुड में एकबार फिर से धमाकेदार एंट्री कर सकें.
View this post on Instagram
सन्नी देओल गदर 2 भी लेकर आ रहे हैं. गदर 2 की घोषणा के बाद से फैंस काफी उत्साहित हैं. गदर 2 का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. सनी देओल बड़ी और एक्शन से भरपूर फिल्मों के साथ अपना कमबैक तैयार कर रहे हैं. सन्नी देओल काफी समय से फिल्मों से दूर थे. उन्होनें राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया लेकिन फिर से उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला कर लिया है. सन्नी देओल की तीन से ज्यादा फिल्में इस वक्त पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























