शादी से पहले सुनीता ने रखी थी Anil Kapoor के सामने शर्त, एक्टर करना पड़ा था ये काम
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की पत्नी सुनीती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने शादी से पहले अनिल के सामने एक शर्त रखी थी.और जब तक अनिल ने उसे पूरा नहीं किया दोनों की शादी नहीं हुई.

बॉलीवुड में हर दिन किसी ना किसे के ब्रेकअप या तलाक की खबरें आती ही रहती है. यहां रिश्ते कब बने और कब टूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.लेकिन इन सब के बीच भी बॉलीवुड में कई ऐसे रिश्ते हैं जो सालों से मजबूत बने हुए है. उन्हीं में से एक कपल है अनिल कपूर और सुनीता. दोनों सालों से एक-दूसरे के साथ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल से शादी करने से पहले सुनीता ने एक बहुत बड़ी शर्त रखी थी.
अनिल ने सुनीता की इस शर्त को किया था पूरा
दरअसल सुनीता ने अनिल ने तब शादी की थी. जब वो खुद को बॉलीवुड में अच्छे से स्थापित भी नहीं कर पाए थे. तबतक उनका परिवार भी ज्यादा अमीर नहीं होता था, लेकिन फिर अनिल की कई कोशिशों के बाद सुनीता ने उन्हें शादी के लिए हां कह दी. शादी से पहले दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. और फिर साल 1984 में शादी कर ली थी. लेकिन शादी से पहले सुनीता ने अनिल के सामने शर्त रखी थी कि, वो रसोई में जाकर कभी भी खाना नहीं बनाएगी. इसके लिए उन्हें एक रसोइया रखने पड़ेंगा. अब सुनीता के प्यार में गिरे अनिल ने उनकी ये शर्त तुरंत मान ली.
अकेले हनीमून पर गई थी सुनीता
इतना ही नहीं आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि जब दोनों की शादी हुई तो उस वक्त अनिल के पास बहुत सारी फिल्में के ऑफर थे. इसलिए शादी के तुरंत बाद अनिल शूटिंग पर वापस लौट गए और सुनीता अकेले ही अपना हनीमून के लिए गई थी.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL



























