42 साल के साउथ प्रोड्यूसर की पार्टी के बाद नींद में मौत, दुबई अपार्टमेंट पाए गए मृत
Kedar Selagamsetty Death: प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी की डेथ हो गई है.वो दुबई के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. केदार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Kedar Selagamsetty Death: 42 साल के टॉलीवुड प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी सोमवार रात को दुबई के अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उनकी डेथ को लेकर उनकी फैमिली ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है. उनकी डेथ कैसे हुई है इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं है. केदार सेलागमसेट्टी एक पॉपुलर प्रोड्यूसर थे.
पार्टी से घर पहुंचे थे प्रोड्यूसर
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- टॉलीवुड प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी की डेथ हो गई है. उनकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स हैं कि केदार सेलागमसेट्टी एक पार्टी से वापस अपने दुबई अपार्टमेंट पहुंचे थे और वो घर आकर सोए. सोते हुए उनकी डेथ हो गई. उनके पीछे उनकी पत्नी और एक बेटी है.
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सीनियर प्रोड्यूसर ने कहा, 'उनकी डेथ को लेक हमें अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है और न ही हमें ये पता है कि उनकी डेथ कैसे हुई.'
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में थे प्रोड्यूसर केदार
रिपोर्ट्स थीं कि केदार के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे. वो कई बड़े स्टार्स के करीबी भी थे. केदार सेलागमसेट्टी ने सुकुमार और विजय देवरकोंडा के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा भी की थी. केदार सेलागमसेट्टी को 2024 में आई फिल्म Gam Gam Ganesha के लिए भी जाना जाता है. इस फिल्म में आनंद देवरकोंडा लीड रोल में थे. उनकी 2022 में Muthayya भी आई थी.
इस वजह से खबरों में थे केदार सेलागमसेट्टी
केदार सेलागमसेट्टी 2024 में हाई-टेक सिटी के एक होटल में साइबराबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स मामले में कथित तौर पर इंवॉल्व होने को लेकर भी चर्चा में थे. पुलिस ने उनके खिलाफ ड्रग्स लेने को लेकर मामला दर्ज किया था. वो जमानत पर बाहर थे.
ये भी पढ़ें- जब वजन की वजह से सोनाक्षी सिन्हा को लीड रोल से कर दिया था बाहर, रोते हुए घर आईं थीं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















