Thudarum Box Office Collection: 'केसरी 2' और 'ग्राउंड जीरो' से लड़ती रह गई 'जाट', नाक के नीचे से करोड़ों उड़ा ले गई ये साउथ फिल्म
Thudarum Box Office Collection Day 3: मोहनलाल की फिल्म 'थुडारम' रिलीज हो चुकी है और ये बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमा रही है. तीन दिन में फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Thudarum Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में इन दिनों कई बॉलीवुड फिल्में लगी हैं और हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमा रही है. इस बीच एक साउथ फिल्म भी पर्दे पर आ गई है जो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म का नाम 'थुडारम' है जिसमें साउथ स्टार मोहनलाल धमाल मचा रहे हैं.
'थुडारम' एक मलयालम फिल्म है जो 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के साथ पर्दे पर आई है. ये फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म मलयालम के अलावा तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गई है.
'थुडारम' के तीन दिनों का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'थुडारम' ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने 8.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी के साथ ये 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'थुडारम' ने संडे को अब तक (रात 10 बजे तक) 10.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की फिल्म के तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 24.10 करोड़ हो गया है.
| दिन | इंडिया नेट कलेक्शन |
|---|---|
| दिन 1 | ₹ 5.25 करोड़ |
| दिन 2 | ₹ 8.6 करोड़ |
| दिन 3 | ₹ 10.25 करोड़** |
| कुल | ₹ 24.10 करोड़ |
'केसरी 2', 'ग्राउंड जीरो' और 'जाट' से आगे निकली 'थुडारम'
'थुडारम' के तूफानी कलेक्शन ने पर्दे पर मौजूद सभी बॉलीवुड फिल्मों को शिकस्त दे दी है. 'थुडारम' के साथ ही रिलीज हुई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने तीन दिन में सिर्फ 4.92 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं संडे कलेक्शन में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' भी 8.15 करोड़ कमाकर 'थुडारम' के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाए हुए है. जबकि 'जाट' 1.79 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है.
'थुडारम' के बारे में
मोहनलाल की फिल्म 'थुडारम' को थारुन मूर्ति ने रेजापुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में मोहनलाल के अलावा शोभना, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू और इरशाद अली भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























