The Raja Saab Live: प्रभास की 'द राजा साब' ने की दमदार ओपनिंग, साल 2025 की दो बड़ी फिल्मों के छुड़ाए छक्के
The Raja Saab Collection Review Live: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. राजा साब फिल्म रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए ये लाइव अपडेट पढ़ें
LIVE

Background
साउथ सुपरस्टार 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म पहले थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' के साथ थिएटर्स में दस्तक देने वाली थी. लेकिन अब 'जन नायकन' की रिलीज पोस्टपोन होने के बाद 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज होगी. ऐसे में प्रभास की फिल्म को खुला मैदान मिल जाएगा और ये रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के दबदबे को कम कर सकती है.
'द राजा साब' रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा राज करने की तैयारी में जुट गई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द राजा साब' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग के लिए अब तक लगभग 3 लाख 54 हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने 9.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 17.85 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
'द राजा साब' का ओपनिंग कलेक्शन (Raja Saab Box Office Collection)
'द राजा साब' तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो फिल्म पहले दिन तेलुगु में 45-50 करोड़ रुपए कमा सकती है. वहीं तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 'द राजा साब' 5-6 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. वहीं हिंदी में फिल्म 10 से 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. इस तरह प्रभास की ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 65 से 70 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद दावा किया था कि 'द राजा साब' पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है.
'द राजा साब' की स्टार कास्ट (Raja Saab Star Cast)
'द राजा साब' को मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. वहीं उनके साथ संजय दत्त अहम किरदार अदा करते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.
The Raja Saab Live: 'द राजा साब' ने हिंदी में फ्राइडे को कितना किया कलेक्शन
'द राजा साब' की बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ शुरुआत हुई है. इसी के साथ इस फिल्म ने हिंदी में भी भी ठीक कमाई की है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'द राजा साब' की हिंदी वर्जन में कमाई 6.15 करोड़ रुपये रही है. वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपये हुआ है. (इसमें प्री सेल का कलेक्शन 9.15 करोड़ भी शामिल है)
The Raja Saab Live: 'द राजा साब' ने 'धुरंधर'- 'छावा' को दी मात
'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म ने साल 2025 में आई छावा और धुरंधर के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि 'द राजा साब' ने पहले दिन 54.15 करोड़ और प्री सेल में 9 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद इसके ओपनिंग डे की कमाई 63.3 करोड़ हो गई है. इसी के साथ इसने छावा के 31 करोड़ और धुरंधर के 28 करोड़ की ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























