इंटरव्यू के बीच में आया शख्स तो भड़कीं एक्ट्रेस, जड़ा थप्पड़! कहा- 'कैमरे के पीछे जाओ यार'
Lakshmi Manchu Slapped Man: लक्ष्मी मांचू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लक्ष्मी को एक शख्स को थप्पड़ जड़ते देखा जा रहा है. एक्ट्रेस काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं.

Lakshmi Manchu Slapped Man: तेलुगू एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने दुबई में हुए SIIMA अवार्ड्स शिरकत की थी. इस दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में लक्ष्मी को एक शख्स को थप्पड़ जड़ते देखा जा रहा है. एक्ट्रेस काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लक्ष्मी एक इंटरव्यू दे रही हैं. इस बीच एक शख्स कैमरे के आगे आ जाता है जिसे देख एक्ट्रेस को गुस्सा आ जाता है और वे उसे थप्पड़ जड़ देती हैं. ऐसे में एक दूसरा शख्स उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन लक्ष्मी उसपर भी भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'कैमरे के पीछे जाओ यार.'
View this post on Instagram
अमेरिकी टीवी सीरीज से किया था एक्टिंग डेब्यू
लक्ष्मी मांचू प्रसन्ना एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं. वे साउथ सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी हैं. उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन में काम किया है. बल्कि उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन सीरीज लास वेगास से ही अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वे सीरीज में सरस्वती कुमार के रोल में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनका रोल काफी छोटा था.
शॉर्ट फिल्म परफेक्ट लाइव्स की डायरेक्टर थीं एक्ट्रेस
लक्ष्मी ने डेस्परेट हाउसवाइव्स, लेट नाइट्स विद माई लवर और मिस्ट्री ईआर में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म परफेक्ट लाइव्स को डायरेक्ट किया. वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी थीं और सीरीज में उनका किरदार भी था. ये शॉर्ट फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आय दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Akhil Mishra Death: 3 Idiots फेम एक्टर Akhil Mishra को Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'यकीन नहीं होता कि...'
Source: IOCL























