'चिल' करने के लिए श्रुति हासन की कौन सी है फेवरेट जगह, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Shruti Haasan: श्रुति हासन का कंक्रीट किचन चिल करने के लिए उनकी फेवरेट जगह है. एक्ट्रेस जल्द ही रजनीकांत संग फिल्म में नजर आएंगीं.

Shruti Haasan: एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताया कि चिल करने के लिए उनकी पसंदीदा जगह घर पर उनकी "शानदार कंक्रीट की रसोई" है. श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाजर, प्याज और खीरे के साथ किमची पानी, लहसुन, सोया सॉस और तिल के तेल के साथ सलाद बना रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुझे अपने खूबसूरत कंक्रीट की रसोई में आए काफी समय हो गया है, जो चिल करने के लिए मेरी पसंदीदा जगह है. मुझे इनमें से कोई भी रेसिपी बनाए काफी समय हो गया है, जिसे बनाना मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि मुझे लोगों के साथ खाना और प्यार बांटना बहुत पसंद है…"एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "बोन एपेटिट, इसे बनाना आसान है और यह बहुत हेल्दी और स्वादिष्ट है (यह फ्रिज से निकालते ही और भी स्वादिष्ट लगता है)."
View this post on Instagram
श्रुति की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'कुली' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म कुली की रिलीज डेट
4 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने घोषणा की थी. प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक पोस्ट में लिखा गया, "कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में." लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'कुली' में रजनीकांत के अलावा, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. जानकारी के अनुसार एक्टर आमिर खान भी फिल्म में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में रेबे, मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
कुली में सत्यराज और रजनीकांत एकसाथ
इस फिल्म के जरिए एक्टर सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ देखा गया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़े:- अफेयर की वजह से विवादों में रही एक्ट्रेस, तलाकशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, अब कर रही ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















