समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टा ऑफिशियल किया डायरेक्टर राज संग रिलेशन? फोटो शेयर कर लिखा- नई शुरुआत
Samantha Ruth Prabhu New Beginnings: समांथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उनकी ये पोस्ट वायरल है. इसमें समांथा रुथ प्रभु ने नई शुरुआत के बारे में बात की है.

Samantha Ruth Prabhu: समांथा रुथ प्रभु अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उनकी प्रोड्यूसर के तौर पर पहली फिल्म शुभम 9 मई को रिलीज होने वाली है. समांथा रुथ प्रभु फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म रिलीज से पहले समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं. कुछ पिक्स क्रू के साथ हैं. वहीं एक फोटो में डायरेक्टर राज निदिमोरु नजर आ रहे हैं.
बता दें कि समांथा और राज ने द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है. वो Pickleball Team चेन्नई सुपर चैंप्स में पार्टनर रहे. दोनों ने रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं. अब समांथा की पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस ने राज संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस या डारेक्टर दोनों ने ही इस पर रिएक्ट नहीं किया है.
अब समांथा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- ये बहुत लंबा रास्ता था, लेकिन हम यहां पहुंच गए हैं. नई शुरुआत. शुभम 9 मई को रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
नागा चैतन्य संग टूटी समांथा की शादी
बता दें कि राज की शादी श्यामाली डे से हुई है. दोनों को एक बेटी भी है. वहीं समांथा की शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए. नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा काफी टूट गई थीं. इसके बाद समांथा ने खुद को संभाला और अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं.
नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी कर ली है. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं समांथा प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















