प्रभास की 'राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर बनाएगी ये 3 बड़े रिकॉर्ड , छूट जाएगा 'पुष्पा 2' का भी पसीना
Raja Saab Box Office Collection Record: प्रभास की फिल्म 'राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है.

Raja Saab Box Office Collection Record: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राजा साब' को लेकर फैंस बेताब हैं. इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार फिल्म की रिलीज डेट भी टाली जा चुकी है. लेकिन अब 'राजा साब' की कंफर्म रिलीज डेट आ गई है जिसके मुताबिक प्रभास की ये रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
'राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. प्रभास की ये पैन इंडिया फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. 'राजा साब' कलेक्शन के मामले में पिछले दो सालों में दिसंबर में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पुष्पा 2' और 'एनिमल' को मात दे देगी.
View this post on Instagram
दिसंबर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है 'राजा साब'!
दिसंबर में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों में जिस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड है वो 'पुष्पा 2' है. अल्लू अर्जुन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने सभी भाषाओं में 179.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को पर्दे पर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63.80 करोड़ की ओपनिंग की थी. अब कहा जा रहा है कि 'राजा साब' इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
दिसंबर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनेगी?
'पुष्पा 2' दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन ग्रॉसर फिल्म है. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' ने सभी भाषाओं का मिलाकर भारत में 1265.97 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की थी. वहीं हिंदी में फिल्म ने 836.09 करोड़ रुपए कमाए थे. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को पर्दे पर आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 554 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
दिसंबर की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म!
'पुष्पा 2' को अपने लाइफटाइम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का फायदा हुआ था. अब रिपोर्ट की मानें तो 'राजा साब' को इससे ज्यादा मुनाफा हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























