VIDEO: विष्णु मांचू ने भाई मांचू मनोज संग की हाथापाई? वायरल वीडियो में गाली-गलोच करते दिखे एक्टर
Manchu Family Feud Video: मांचू के परिवार में सब ठीक नहीं है, क्योंकि मनोज ने अपने भाई विष्णु मांचू पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Manchu Manoj And Vishnu Family Feud Video: मोहन बाबू (Mohan Babu) के बेटे मांचू विष्णु (Manchu Vishnu) और मनोज (Manoj) के बीच लड़ाई-झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मांचू के परिवार में सब ठीक नहीं है, क्योंकि मनोज ने अपने भाई विष्णु पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लड़ाई के दौरान का एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
मांचू विष्णु और मांचू मनोज के बीच हाथापाई का वीडियो
मांचू मनोज ने अपने सौतेले भाई विष्णु के घर में घुसने और अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों पर हमला करने का ये वीडियो साझा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु ने अपने करीबी दोस्त के साथ हमला किया था. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वो विष्णु को गाली देते हुए और घर के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, जिसमें दो आदमी उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में मनोज ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'ऐसा बर्ताव होता है और घर आकर लोगों को पीटते हैं.'
#ManchuVishnu Attacks #ManchuManoj 😮😮 Manchu Manoj Kept Stpry On Instagram And Deleted pic.twitter.com/1ZGJnW4mYG
— Mr.PowerStar (@manikaly7an) March 24, 2023
मांचू परिवार में नहीं सब कुछ ठीक
हाल ही में, मनोज ने भूमा मोनिका संग शादी रचाई थी. मनोज और मोनिका का शादी करना विष्णु को नागवार गुजरा था, जिसके चलते उन्होंने इस शादी में शिरकत नहीं की थी. मांचू मनोज और भूमा मोनिका रेड्डी ने 3 मार्च को परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी, दोनों की ये दूसरी शादी है.
भाइयों के बीच इस निजी झगड़े पर अभी तक मांचू (Manchu) ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं बताया गया है कि बहन लक्ष्मी इस मुद्दे को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. बता दें, मांचू विष्णु और मनोज सौतेले भाई हैं, जिनका जन्म मोहन बाबू से हुआ है. उन्होंने विद्या देवी से शादी की और उनका एक बेटा मांचू विष्णु और एक बेटी मांचू लक्ष्मी प्रसन्ना हैं, दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. विद्या देवी की मृत्यु के बाद, उन्होंने उनकी छोटी बहन निर्मला देवी संग शादी रचाई थी जिससे उनका एक बेटा मांचू मनोज है.
ये भी पढ़ें:
Rashmika Mandanna अपने घर में काम करने वाली मेड के छूती हैं पैर, वजह का एक्ट्रेस ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























