Mahavatar Narsimha BO Collection: 'महावतार नरसिम्हा' की चपेट में आई 'रेड 2', साल 2025 की 4th सबसे बड़ी फिल्म बनी
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19: 'महावतार नरसिम्हा' 19वें दिन की कमाई के साथ 2025 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अजय देवगन की 'रेड 2' को मात दे दी है.

'महावतार नरसिम्हा' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है. कमाई के मामले में ये एनिमेटेड फिल्म बॉलीवुड फिल्मों को मात दे रही है. 25 जुलाई को रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में हो रहा है और अब 19वें दिन की कमाई के साथ ये 2025 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
- दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 73.4 करोड़ रुपए रहा. अब तीसरे हफ्ते भी फिल्म जमकर नोट कमा रही है.
- 'महावतार नरसिम्हा' ने 15वें दिन 7.5 करोड़, 16वें दिन 20.5 करोड़ और 17वें दिन 23.5 करोड़ रुपए कमाए थे.
- 18वें दिन फिल्म का कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपए रहा और अब 19वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
- 'महावतार नरसिम्हा' ने 19वें दिन अब तक (शाम 5 बजे तक) 2.34 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
- घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कुल कलेक्शन 177.24 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
2025 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'महावतार नरसिम्हा'
'महावतार नरसिम्हा' ने 19 दिनों की कमाई के साथ अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को मात दे दी है. इसी साल रिलीज हुई राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने भारत में कुल 173.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'रेड 2' अब तक 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी. हालांकि 'रेड 2' के लाइफटाइल कलेक्शन को पीछे छोड़ अब ये खिताब 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने नाम कर लिया है.
2025 की 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
- छावा- 601.54 करोड़
- सैयारा- 300 करोड़+
- हाउसफुल 5- 183.3 करोड़
- 'महावतार नरसिम्हा'- 177.24 करोड़
- 'रेड 2'- 173.05 करोड़
महावतार निरसम्हा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'महावतार नरसिम्हा' को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट महज 15 करोड़ है. भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म दमदार कलेक्शन कर रही है. दुनिया भर में फिल्म 221.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























