L2 Empuraan Box Office Collection: मंगलवार को घटी ‘एल2 एम्पुरान’ की कमाई, लेकिन 100 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें 6 दिनों का कलेक्शन
L2 Empuraan Box Office Collection Day 6: मोहनलाल की लेटेस्ट रिलीज ‘एल2: एम्पुरान’ की कमाई मंगलवार को घट गई. इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहली बार छठे दिन सिंगल डिजीट में कलेक्शन किया है.

L2 Empuraan Box Office Collection Day 6: मोहनलाल स्टारर और पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ या ‘एम्पुरान - लूसिफ़ेर 2’ ने 27 मार्च को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ये फिल्म हर दिन खूब नोट भी छापते हुए नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एल2: एम्पुरान’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘एल2: एम्पुरान’ ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ 27 मार्च, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस मास एंटरटेनर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. यहां तक कि एआर मुरुगादॉस निर्देशित और सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर की रिलीज का भी ‘एल2: एम्पुरान’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि मंगलवार को यानी छठे दिन पहली बार ‘एल2: एम्पुरान’ ने सिंगल डिजीट में कमाई की है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनलिक के आंकडों के मुताबिक
- ‘एल2: एम्पुरान’ ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 11.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
- तीसरे दिन ‘एल2: एम्पुरान’ ने 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
- चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 13.65 करोड़ रुपये रहा था.
- पांचवें दिन ‘एल2: एम्पुरान’ की कमाई 11.15 करोड़ रुपये रही.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एल2: एम्पुरान’ ने रिलीज के छठे दिन 9 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘एल2: एम्पुरान’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 79.15 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म में कट लगाए जाने के बाद कलेक्शन में आई गिरावट
बता दें कि ‘एल2: एम्पुरान’ के कलेक्शन में गिरावट एक बड़े विवाद के बाद आई है. सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने से पहले फिल्म में बदलाव करना पड़ा था. दरअसस सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्ममेकर्स से 24 सीन हटाने को कहा था. ये सीन गोधरा दंगों और सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े थे. कुल मिलाकर, फिल्म से करीब 2 मिनट 8 सेकंड की फुटेज काटी गई. बदलाव करने के बाद, फिल्म को नया सर्टिफिकेट मिला और फिर से सिनेमाघरों में दिखाया गया. लेकिन कट लगाने के बाद फिल्म का कलेक्शन ही गिर गया. हालांकि ये 100 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म ये मील का पत्थर पार कर लेगी.
‘एल2: एम्पुरान’ स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो मोहनलाल ने ‘एल2: एम्पुरान’ में लीड रोल प्ले किया है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को निर्देशित करने के साथ ही अहम रोल भी निभाया है. सपोर्टिंग कलाकारों में टोविनो थॉमस जथिन रामदास, इंद्रजीत सुकुमारन गोवर्धन मंजू वारियर प्रियदर्शिनी रामदास और सूरज वेंजरामूडू संजनाचंद्रन शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























