'किंगडम' की घटी कमाई लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर पड़ी भारी, दूसरे दिन 25 करोड़ के हुई पार
Kingdom Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' ने धमाकेदार ओपनिंग की थी. लेकिन इसकी कमाई दूसरे दिन गिर गई. हालांकि इसने कई नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया है.

विजय देवरकोंडा की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘किंगडम’ 31 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन दर्शको से शानदार रिस्पॉन्स मिला. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हुई. इसी के साथ इसने धमाकेदार ओपनिंग की थी. हालांकि रिलीज के दूसरे दिन ‘किंगडम’ की कमाई में जबरदस्त गिरावट भी दर्ज कई गई. चलिए यहां जानते हैं विजय देवरकोंडा की फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
‘किंगडम’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
विजय देवरकोंडा की मच अवेटेज एक्शन थ्रिलर 'किंगडम' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसे गौतम तिन्ननुरी ने निर्देशित किया है. फिल्म को पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरो में फैंस की भीड़ उमड़ पडी और इसी के साथ ‘किंगडम’ ने रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ से दमदार ओपनिंग की जिसमें इसने तेलुगु में 17.25 करोड़ का कलेक्शन किया था और तमिल में इसने 75 लाख कमाए. इसी के साथ ये विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. हालांकि दूसरे ही दिन ‘किंगडम’ की कमाई का ग्राफ गिर गया और इसने अपने पहले दिन के मुकाबे में आधे से भी कम कलेक्शन किया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंगडम’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘किंगडम’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 25.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘किंगडम’ पड़ी 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर भारी
‘किंगडम’ की कमाई में दूसरे दिन बेशक गिरावट दर्ज की गई है लेकिन शुक्रवार को इसने सन ऑफ सरदार 2 (6.75 करोड़) और धड़क 2 ( 3.35 करोड़) से ज्यादा कमाई की है. यहां तक कि इसने ब्लॉकबस्टर सैयारा (4.25 करोड़) से भी ज्यादा कलेक्शन किया है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में तेजी आएगी और ये दमदार कमाई करेगी.
‘किंगडम’ स्टोरी एंड स्टार कास्ट
किंगडम, सूरी (विजय देवरकोंडा स्टारर) की जर्नी पर बेस्ड है, जो एक पुलिस कांस्टेबल से जासूस बना है और श्रीलंका के एक गुप्त मिशन पर है. अपनी ड्यूटी करने के अलावा, सूरी अपने खोए हुए भाई शिव (सत्यदेव स्टारर ) की भी तलाश कर रहा है, जो बचपन में ही गायब हो गया था. फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और अयप्पा पी शर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है जिसे सबसे ज्यादा पसंज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-'सन ऑफ सरदार 2' के आगे कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल? जानें- पहले दिन का कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















