कन्नड़ भाषा विवाद के बीच 'ठग लाइफ' रिलीज, कमल हासन के तमिल फैंस को कहा थैंक्यू
Kamal Haasan Thug Life: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ रिलीज होने से पहले ही विवादों का हिस्सा बन गई थी. कन्नड़ भाषा को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद भी फिल्म को आज रिलीज कर दिया गया है.

Kamal Haasan Thug Life: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ था. उसके बाद कमल हासन के एक बयान की वजह से कंट्रोवर्सी हो गई थी. उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से ये विवाद शुरू हो गया है. ठग लाइफ कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई है.
कमल हासन ने एक इवेंट में कह दिया था कि कन्नड़ भाषा तमिल भाषा से बनी है. जिसके बाद से खूब विवाद होने लगा था मगर कमल हासन ने माफी नहीं मांगी. जिसके बाद अब कर्नाटक में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है.
15 करोड़ का हुआ नुकसान
ठग लाइफ के कर्नाटक में रिलीज नहीं होने की वजह से कमल हासन को 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. कर्नाटक में भी कमल हासन की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. मगर उनके बयान की वजह से वहां पर इस फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया गया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से बाकी राज्यों में अच्छी कमाई कर ली है. कन्नड़ भाषा विवाद के बीच उनके तमिल फैन उनके साथ खड़े रहे.
तमिल फैंस को कहा शुक्रिया
सोशल मीडिया पर आई स्टैंड विद कमल हासन बुधवार को खूब ट्रेंड कर रहा था. इसमें लोग कमल हासन का सपोर्ट कर रहे थे. एक इवेंट में कमल हासन ने अपने तमिल फैंस को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा-मुझे तमिलनाडु का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने मेरा साथ दिया और मेरा साथ दिया. मैं 'उइरे', 'उरावे', 'तामिझे' - इन शब्दों का मतलब पूरी तरह समझता हूँ और मैं इसके साथ खड़ा हूं.
ये है स्टारकास्ट
ठग लाइफ की बात करें तो इसमें कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, अभिरामी, रवि मोहन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और सिलंबरासन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म मोटे बजट से बनी है.
ये भी पढ़ें: शिवांगी जोशी के घर बजने वाली हैं शहनाईयां, बहन ने सगाई की तारीख भी बता दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















