Hit The Third Case Box Office Collection Day 3: 'पुष्पा 2' जैसे तेवर लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'हिट: द थर्ड केस', जानें कमाई
Hit The Third Case Box Office Collection Day 3: तेलुगु एक्टर नानी की फिल्म हिट द थर्ड केस पर न तो रेड 2 का कोई असर पड़ता दिख रहा है और न ही सूर्या की रेट्रो का. फिल्म ने 3 दिनों में धमाल मचा दिया है.

Hit The Third Case Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की रेड और सूर्या की रेट्रो के साथ एक और बड़ी फिल्म सिनेमाहॉल में रिलीज हुई है. इस फिल्म का नाम है हिट द थर्ड केस जिसमें तेलुगु स्टार नानी हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट थी. इस वजह से वो एक्साइटमेंट अब बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश में बदलती दिख रही है.
एक मई को रिलीज हुई सैलेश कोलानू के डायरेक्शन में बनी हिट द थर्ड केस ने दो बड़ी फिल्मों से क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट करीब-करीब निकाल लिया है. फिल्म को आज बड़े पर्दे पर 3 दिन हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
हिट द थर्ड केस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हिट 3 ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की धाकड़ ओपनिंग ली. दूसरे दिन कमाई में कमी आई लेकिन फिर भी ये 10.5 करोड़ तक पहुंच गई. तीसरे दिन 10:05 बजे तक फिल्म ने 8.57 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 40.07 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
हिट द थर्ड केस का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हिट 3 का बजट 60 करोड़ रुपये है फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 2 दिनों में 54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 60 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच जाता है. यानी अजय देवगन की रेड की तरह हिट 3 ने भी 3 दिन में अपना पूरा बजट निकाल लिया है.
हिट द थर्ड केस के बारे में
हिट द थर्ड केस में नानी लीड एक्टर हैं जो एसपी अर्जुन सरकार बने हुए हैं. ये कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है जो मर्डर्स को इनवेस्टिगेट करता है. फिल्म में नानी एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखे हैं. उनके अलावा, फिल्म में केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी भी हैं. बता दें कि ये फिल्म हिट फ्रेंचाइजी की फिल्मों का तीसरा पार्ट है.
Source: IOCL





















