Good Bad Ugly Box Office Day 4: ‘गुड बैड अग्ली’ ने संडे को कर डाली छप्परफाड़ कमाई, इस फिल्म को भी चटाई धूल, 100 करोड़ से बस इंच भर है दूर
Good Bad Ugly Box Office: अजित कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान नहीं हुई है. रिलीज के चौथे दिन तो इसने छप्परफाड़ कमाई की और अब ये 100 करोड़ से इंचभर दूर है.

Good Bad Ugly Box Office Day 4: अजित कुमार की तमिल एक्शन कॉमेडी ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शको से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘गुड बैड अग्ली’ की चौथे दिन की कमाई कितनी रही?
‘गुड बैड अग्ली’ का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे सनी देओल की जाट से क्लैश करना पड़ा बावजूद इसके ‘गुड बैड अग्ली’ की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस बेहद शानदरा है. 29.25 करोड़ रुपये के नेट डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ अजित कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के बाद, ‘गुड बैड अग्ली’ की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की और इसने 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- वहीं शनिवार को फिल्म ने 19.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज के चौथे दिन 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ अजित कुमार की फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 84.50 करोड़ रुपये हो गई है.
- वहीं दुनिया भर में इसके कलेक्शन की बात करें तो अजित कुमार की फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 112.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
‘गुड बैड अग्ली’ ने तोड़ा विदामुयार्ची का रिकॉर्ड
‘गुड बैड अग्ली’ अजित कुमार की इस साल की दूसरी रिलीज़ है. उन्हें इससे पहले एक्शन थ्रिलर विदामुयार्ची में देखा गया था, जो फरवरी 2025 में रिलीज़ हुई थी. मगिज़ थिरुमेनी निर्देशित, फिल्म ने भारत में 80.35 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 135.65 करोड़ की कमाई की थी. वहीं ‘गुड बैड अग्ली’ ने चार दिनो में ही 84.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ विदामुयार्ची के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. अब अजीत कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की और बढ़ रही है.
‘गुड बैड अग्ली’ स्टोरी और स्टार कास्ट
‘गुड बैड अग्ली’ एक रिटायर्ड गैंगस्टर एके उर्फ रेड ड्रैगन पर बेस्ड है, जिसका किरदार सुपरस्टार अजित ने निभाया है, जो अपने बेटे को गलत तरीके से गिरफ्तार किए जाने पर फिर से हिंसक हो जाता है. गुड बैड अग्ली में त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद और रघु राम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि जैकी श्रॉफ, सिमरन, रेडिन किंग्सले, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, उषा उत्थुप, योगी बाबू और सयाजी शिंदे ने फिल्म में कैमियो किया है.
ये भी पढ़ें:-Jaat Box Office Collection Day 4:‘जाट’ ने संडे को काट दिया गदर, डबल डिजिट में की कमाई, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























