एक्सीडेंट में हुए घायल तो आई पैर काटने की नौबत, 3 साल में हुई 23 सर्जरी... अब करोड़ों का मालिक है ये सुपरस्टार
Actor Life Threating Accident: साउथ इडस्ट्री के एक सुपरस्टार का ऐसा भयानक एक्सीडेंट हुआ जिससे उबरने में उन्हें सालों लग गए. 3 साल तक बेड पर रहे और फिर 23 सर्जरी से गुजरे इस एक्टर की कहानी दर्दनाक है.
Actor Life Threating Accident: बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री, आज सुपरस्टार बन चुके एक्टर कभी बहुत स्ट्रगल भरे दिनों का सामना कर चुके हैं. ऐसा ही एक सुपरस्टार तमिल सिनेमा में भी है. जिसे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में 10 साल लग गए. उनकी जिंदगी तो तब बदल गई जब उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ और वे तीन साल तक बिस्तर पर तड़पते रहे.
ये एक्टर चियान विक्रम हैं जो साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. लेकिन उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा रहा जब वे बहुत बुरे दिनों से गुजरें. उनका एक बार भयानक एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनका पैर काटने तक की नौबत तक आ गई थी. दर्द और परेशानी से जूझ रहे इस एक्टर को 23 सजर्री से गुजरना पड़ा और तब जाकर वे अपने पैरों पर खड़े हो पाए.
जब आई थी पैर काटने की नौबत
फिल्म 'थंगलान' के प्रमोशन को दौरान रणवीर अहलाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में चियान विक्रम ने अपने साथ हुए इस हादसे पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'ये एक बुरा हादसा था, बहुत मुश्किल. जब वे मुझे अस्पताल ले गए, तो वे मेरा पैर काटना चाहते थे. ये इतना बुरा था क्योंकि अगर मुझे कट लगता तो शायद खून निकल जाता. क्योंकि कोई कट नहीं था, मेरा हड्डियाँ टूट गई थीं.'
बंद हो गई थी एक्टर की नब्ज
चियान ने कहा था- 'मेरा पैर सूज गया था और मेरी नब्ज बंद हो गई थी. उन्हें नहीं पता था कि सरकारी अस्पताल में क्या करना है, उन्होंने कहा कि चलो उसका पैर काट दें. उन दिनों अगर आपके साथ कोई हादसा होता था तो पुलिस केस होता था. इसलिए आपको उस इंसान को सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ता था. उनके पास मेरा पैर काटने के लिए टूल्स नहीं थे. इसलिए मुझे एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया और कुछ जादू हुआ. उन्होंने खून निकाला और मेरी नब्ज वापस आ गई.'
3 साल तक बेड पर रहे, कराई 23 सर्जरी
एक्टर ने बताया था कि वो तीन साल तक बिस्तर पर रहे और इस दौरान उन्हें 23 सर्जरी करानी पड़ी. जब वे ठीक हुए तो इस हादसे के 5 साल वे उसी डॉक्टर के पास गए जिन्होंने उनका पैर काटने की बात कही थी. चियान विक्रम को अपने पैरों पर खड़ा देखकर वो डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें: कभी पानी पीकर गुजारी रातें, आज बड़ा स्टार और 81 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, पहचाना?