Anil Kapoor के लिए उनकी बेटी Sonam Kapoor ने लिखा बहुत प्यारा सा नोट, सोशल मीडिया पर किया शेयर
अनिल कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदि के मौके पर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर बहुत प्यारा सा नोट लिखा.

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज अपने परिवार के साथ 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन की बधाई बॉलीवुड के सभी सेलेब्स दे रहे हैं. अनिल कपूर बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. अनिल कपूर अपने काम को पूरे दिल से करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अनिल का अलग ही स्वैग है. आज भी 64 साल की उम्र में अनिल कपूर बॉलीवुड में काफी यंग नज़र आते हैं. अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर वो काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी सोनम कपूर ने बहुत प्यारा सा नोट लिखा है.
View this post on Instagram
ये तो सब जानते है कि सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर से बहुत क्लोज है. सोनम कपूर आए दिन अपने पिता के साथ फोटो शेयर करती नज़र आती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता के लिए बहुत प्यारा सा नोट लिखा है. ये नोट सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वो लिखती है कि, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे पापा, आप सबसे पॉजिटिव, अच्छा और लिब्रल इंसान हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं इस जीवन आप जैसे पिता मुझे मिले. हमारे अंदर आपकी सीख आई है. मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. न्यू ईयर के मौके पर आपसे मिलने को लेकर उत्साहित हूं.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, इन दिनों सोनम कपूर कोविड-19 के चलते अपने पति आनंद अहूजा के साथ लंदन में रह रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में संजय कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य किरदार में थे.
Source: IOCL





























