Shivangi Joshi और Mohsin Khan ने ‘बुर्ज खलीफा’ गाने पर साथ में थिरकाए कदम, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
मोहसिन और शिवांगी दोनों ही हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की लक्ष्मी के गाना बुर्ज खलीफा पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. शिवांगी इस वीडियो में वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कार्तिक और नायरा यानि कि मोहसिन खान(Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी(Shivangi Joshi) आए दिन किसी न किसी कारण से खबरों में बने ही रहते हैं. चाहे अपनी कैमिस्ट्री को लेकर या फिर अपने स्टाइल को लेकर अक्सर इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचाती रहती हैं. इसके अलावा सेट से भी तस्वीरें ये शेयर करते रहते हैं. वहीं अब दोनों की डांस वीडियो सामने आई है जिसमें वो एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर डांस कर रहे हैं.
बुर्ज खलीफा गाने पर थिरकाए कदम
मोहसिन और शिवांगी दोनों ही हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की लक्ष्मी के गाना बुर्ज खलीफा पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. शिवांगी इस वीडियो में वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. दोनों का डांस भी उन्हीं की तरह लाजवाब है. यही कारण है कि इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. और देखते ही देखते ये वायरल भी हो गई है.
View this post on Instagram
नए साल के जश्न में दिखेंगे साथ
दरअसल, ये वीडियो नए साल के जश्न के दौरान का है. स्टार प्लस एक 2021 के स्वागत के लिए एक इवेंट कर रहा है और ये वीडियो उसी इवेंट में परफॉर्मेंस के दौरान का है. ये शो टेलीकास्ट भी हो चुका है. जिसमें स्टार प्लस के कई सितारे मौजूद रहे.
ये रिश्ता क्या कहलाता की लीड कास्ट हैं दोनों
आपको बता दें कि कई सालों से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के हिस्सा. वो इस शो के लीड कास्ट है. 2016 में शिवांगी ने इस शो को ज्वाइन किया था और तब से लगातार वो इस सीरियल में नायरा का किरदार प्ले कर रही हैं. वहीं मोहसिन कार्तिक के रोल में हैं. दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. यही कारण है कि रील ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी इनके खूब चर्चे सोशल मीडिया पर होते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























