Shilpa-Raj kundra: बुर्ज खलीफा में फ्लैट, लेम्बॉर्गिनी कार, राज कुन्द्रा ने शिल्पा को दिए कई महंगे गिफ्ट, यहां देखिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपने पति राज कुन्द्रा को लेकर सुर्खियों में है. राज अक्सर शिल्पा को महंगे गिफ्ट देते रहते थे कई बार तो उनके महंगे तोहफों ने सबको चौंका दिया था

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा परफेक्ट कपल माने जाते थे. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. राज कई बार शिल्पा को अपना प्यार दिखाने के लिए इतने महंगे गिफ्ट देते थे कि सब हैरान रह जाते थे. इनमें ज्वैलरी से लेकर बुर्ज खलीफा में घर और लेम्बॉर्गिनी कार जैसे गिफ्ट शामिल है

3 करोड़ की डायमंड रिंग
शिल्पा शेट्टी अक्सर एक खूबसूरत सी डायमंड रिंग अपने हाथ में केरी करती है. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. ये रिंग उन्हें राज कुन्द्रा से ही मिली थी. 20 कैरेट की ये चमचमाती डायमंड रिंग उन्हें रिंग सेरेमनी पर राज ने पहनाई थी.

बुर्ज खलीफा में सुपर लग्जरी फ्लैट
अपनी शादी की सालगिरह पर जहां ज्यादातर एक्टर्स कोई फॉरेन ट्रिप प्लान करते हैं, राज ने शिल्पा को बेशकीमती तोहफा दिया था. 2012 में राज ने शिल्पा शेट्टी को दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में सुपर लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया था. ये फ्लैट19 वीं मंजिल पर है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लैट की कीमत 50 करोड़ रुपए है. बॉलीवुड की हिस्ट्री में सालगिरह के मौके पर शिल्पा को मिला ये सबसे महंगा गिफ्ट है.

राज ने गिफ्ट की लेम्बॉर्गिनी कार
महंगे गिफ्ट देने के शौकीन राज ने एक बार फिर शिल्पा को लेम्बॉर्गिनी कार तोहफे में देकर सबको चौंका दिया. खास बात ये थी कि ये सुपर लग्जरी कार के इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही ये शिल्पा के गैराज में आ गई थी. इस कार ब्लू कलर सबकी नज़रों मे छा गया था.

दुनियाभर में कई लग्जरियस प्रॉपर्टी
शिल्पा को अक्सर ये कहते सुना गया कि उन्हें सी-फेसिंग घर बहुत पसंद है. उनके इस सपने को भी उनके पति राज ने पूरा किया. राज ने उनके लिए सी फेसिंग रॉयल बंगला लिया जिसका नाम ‘किनारा’ है. इसके अलावा विदेशों में भी उनके पास कई प्रॉपर्टीज़ हैं. जिनमें 7 बेडरूम वाला शानदार घर ‘राजमहल’ है और लंदन में 7 करोड़ का शानदार फ्लैट.
यह भी पढ़ें
Raj Kundra Arrested: सागरिका शोना ने राज कुंद्रा पर लगाया था 'न्यूड ऑडिशन' लेने का आरोप
Source: IOCL


























