Shamita Shetty ने अपने जन्मदिन पर परिवार संग काटा Pull Me Up केक
शिल्पा ने मुंबई में बास्टियन होटल में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जहां वह अपने परिवार संग ‘पुल मी अप’ केक का रेपर उठाती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शमिता शेट्टी केक के रेपर को निकालते हुए काफी क्यूट एक्सप्रेशंस दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शमिता, अब मुझे तुम्हें उठाने की जरूरत है, इस पुल मी अप केक के बाद. टंकी तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह हमेशा मिठास से भरी रहे.’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस भी शमिता को जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे.
View this post on Instagram
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया लीड रोल में दिखाई देंगे. इसी के साथ शिल्पा शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं.
Source: IOCL





























