Manisha Koirala को उदास देखकर Rajkumar ने कहा था, फिल्में तो बंदर टाइप...
बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार राजकुमार (Raj Kumar) हमेशा से ही अपनी शानदार अदाकारी और बड़बोलेपन की वजह से चर्चा में रहते थे. उनके मन में जो कुछ भी आता था वो बस बोल दिया करते थे....

हिंदी सिनेमा में राजकुमार (Raj Kumar) ऐसा नाम है जो हमेशा के लिए फिल्मों के इतिहास का हिस्सा बन चुका है. वो हमेशा से अपनी बेबाकी के लिए मशहूर थे. वहीं, फिल्म 'इनसानियत के देवता' में वो मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ काम कर रहे थे और इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्होंने मनीषा से कुछ ऐसा कह दिया कि वो बात मनीषा आज तक भूल नहीं पाईं. हम सभी जानते हैं कि मनीषा कोइराला ने अपने करियर की शुरुआत राजकुमार के साथ फिल्म 'सौदागर' से की थी. वह अच्छी तरह से जानती थीं कि राजकुमार जो जी में आता है वही बोलते हैं, इसी वजह से वो उनसे दूरी बनाकर रहती थीं.
View this post on Instagram
वहीं, मनीषा एक दिन सेट पर काफी चुपचाप बैठी हुई थीं. उन्हें इतना शांत बैठा देख कर राजकुमार उनके पास आए और पूछा कि, 'तुम आज इतनी उदास क्यों हो बेटा'? 'सौदागर' के बाद मनीषा की कई फिल्में फ्लॉफ हो गई थीं और यही बात उनकी चिंता का कारण थी. वहीं, मनीषा के बिना कुछ कहें राजकुमार सब कुछ समझ गए थे. उन्होंने मनीषा कोइराला से कहा कि तुम क्या अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से परेशान हो?
इसके बाद राजकुमार ने मनीषा से कहा कि तुम परेशान मत हो, इन फिल्मों को तो बंदर टाइप डायरेक्टर ही बनाते हैं. जब ये बात राजकुमार, मनीषा से कह रहे थे तो फिल्म के डायरेक्टर भी वहीं खड़े होकर राजकुमार की बातें सुन रहे थे. राजकुमार ने डायरेक्टर के सामने ही उन्हें बंदर कह दिया था. खैर, राजकुमार तो राजकुमार थे. अपने इसी बेबाक अंदाज़ की वजह से उन्होंने कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. इस बात का जिक्र मनीषा ने अपने इंटरव्यू के दौरान किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























