सारा अली खान ने अपनी मां के साथ थ्रोबैक फोटो की शेयर, फोटो में दिखा अमृता सिंह का 'यंग मम्मी' लुक
सारा अली खान ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रही हैं.

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस दिनों घर पर पूरी मस्ती कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सारा अली खान अपनी एक से बढ़कर एक फोटो शेयर कर रही हैं. सारा ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सारा बेहद क्यूट लर रही हैं.
सारा अली खान ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी मां काफी यंग दिखाई दे रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में तीनों लाल नीले रंग से रंगे नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramControl your mind & free your spirit ???????? #stayhome #staysafe #staypositive ????????????????
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मां-बेटी और इग्गी पोटर, ढेर सारे रंगों के साथ पानी स्लॉटर. मम्मी इतनी यंग थीं कि मैं लगभग उन्हें भूल गई. हमने गुलाल फेंका और अचानक उन्हें पकड़ लिया, लेकिन ये बिना किसी लड़खड़ाहट और परेशानी के बहुत मजेदार था. आखिरकार वो सबसे प्यारी मां हैं.’
View this post on Instagram
सारा ने हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक पोस्ट किया था, जिसमें वो ट्वीनिंग करते हुए नजर आई थीं. सारा और अमृता बिल्कुल एक जैसे आउटफिट पहने हुए थीं. यहां तक कि दोनों का फेस मास्क भी मैचिंग-मैंचिंग था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मां के साथ एक दिन.’
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द ही सारा को वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली न-1' में देखा जाएगा. इसके अलावा वह अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में भी काम कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























