फिल्म ‘अतरंगी रे’ में किरदार मिलने के बाद खुद को लेकर हो गई हूं लालची- Sara Ali Khan
सारा अली खान पहले से ही अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म ’अतरंगी रे’ में नज़र आने वाली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में दिखाई दिए थे. पिछले दो सालों में सारा अली खान सिम्बा और लव आज कल सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बड़ी भूमिकाओं और बड़ी फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त की.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने बताया था कि, ‘मुझे नहीं पता और मेरा करियर ऐसा नहीं रहा कि आज कमर्शियल फिल्म कर लेते हैं. कल सीरियस या परसों सोलो फिल्म करते हैं या रणवीर सिंह के साथ करते हैं. मेरे हिसाब से ऐसा बिल्कुल नहीं होता. दिन के आखिर में मैं केवल अच्छी और सही कहानियां सुनाना चाहती हूं. मैं आगे फिल्मों में बस रिच और लीड रोल ही करना चाहती हूं. मुझे अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में रोल मिलने के बाद मैं थोड़ी लालची हो गई हूं.’
View this post on Instagram
सारा अली खान आगे कहती हैं कि, ‘मुझे ये भी लगता है कि आने वाली फिल्मों में केवल मुझे लीड रोल और अच्छे किरदार को ही चुनना चाहिए. मैं सिर्फ और सिर्फ अपने करियर के बारे में सोच रही हूं और केवल रोल और कैरेक्टर ही करना चाहती हूं, जिसमें मैं ढल सकूं और ऐसी कहानी जो सुनाई जानी चाहिए. मैं अपनी फिल्मों को सही ढंग से चुनना चाहती हूं और अपने करियर को काफी सीरीयस लेती हूं.’
Source: IOCL



























