Sara Ali Khan है बहुत कंजूस दिल्ली में सरोजनी नगर से करती हैं शॉपिंग, कहा- मुझे पैसे खर्च करना पसंद नहीं
सारा अली खान अपनी रियल लाइफ में पैसा खर्च करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके वॉडरोब में बसे ज्यादा सलवार-कमीज हैं क्योंकि वो ये पहनना पसंद करती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में एक बार फिर से बड़ी बहन बनी. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सारा अली खान को भी खूब बधाई मिल रही है. क्या आप जानते है कि सारा अली खान रियल लाइफ में बहुत कंजूस हैं. सारा अली खान ने एक मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया था जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. रियल लाइफ में सारा का स्टाइल स्टेटमेंट काफी सुर्खियों में बना रहता है. सारा बड़े डिजाइनर के लिए शो स्टॉपर भी बन चुकी हैं. क्या आप लोग ये जानते हैं कि सारा अली खान को सबसे ज्यादा सलवार-कमीज पहनना पसंद है?
View this post on Instagram
सारा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज की गई थी और इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. सारा की बात करें तो एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि, ‘मुझे ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद वहीं है. इसी के साथ मुझे ऐसा नहीं है कि ब्रैंड के कपड़े ही पहनने है. मैं ज्यादा ब्रैंड पहनना पसंद नहीं करती. मैं सरोजनी नगर के सलवार-कमीज पहन खुश हूं. साथ ही जूतियां पहनती हूं जो मेरी इनकम में ही मैं खरीद पाऊं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नज़र आई थी. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन लीड रोल में दिखाई दिए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. सारा अली खान फिल्म ’अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























